उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी गुरुवार को परिवार समेत बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंसारी और उनके परिवार को पार्टी में शामिल कराया। मायावती ने अंसारी परिवार के तीन सदस्यों को तुरंत विधानसभा टिकट भी दे दिया गया। मुख्तार को उनकी मनपसंद सीट मऊ सदर तो भाई सिबकतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से टिकट मिला है। मुख्तार के बेटे अब्बास को घोसी से बसपा का टिकट दिया गया है। मायावती ने अंसारी परिवार के बसपा में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा कि ‘इन पर लगे आरोप अभी तक साबित नहीं कर पाए, इस बात को ध्यान में रखकर आज पार्टी में वापस लिया।” उन्होंने कहा कि ‘बसपा में कोई आपराधिक तत्व नहीं रहे हैं, लेकिन अगर कुछ लोग बसपा की छांव में सुधरना चाहते हैं, हम उन्हें एक मौका देते हैं।”
बाहुबली मुख्तार अंसारी परिवार समेत बसपा में शामिल, तीन सदस्यों को हाथोंहाथ मिला विधानसभा टिकट
मुख्तार को मऊ सदर तो भाई सिबकतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से टिकट मिला है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 समाचार (Uttarpradeshassemblyelections2017 News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-01-2017 at 17:55 IST