यूपी में विधानसभा चुनाव अगले महीने शुरू होने है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 73 साल के फक्कड़ बाबा ने मथुरा-वृंदावन विधानसभा से अपना पर्चा दाखिल किया है। पहले दिन केवल एक ही नामांकन हुआ और यह नामांकन फक्कड़ बाबा ने किया। नामांकन करने के लिए पैदल चलकर इलेक्शन ऑफिस पहुंचे थे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। बता दें कि फक्कड़ बाबा 1977 से लेकर इस बार 16 बार चुनाव लड़ने जा रहे है। बाबा अब तक सभी चुनाव हारे हैं। जिनमें 8 राष्ट्रीय चुनाव भी शामिल है।
नामांकन फॉर्म में बाबा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई प्रॉपर्टी है। वह मंदिर और रैन बसेरों में रात गुजारते हैं, लेकिन उनके पास जो कुछ भी होता है वह सब चुनाव में खर्च कर देते हैं। उनके पास एक मोपेड है जिसे वो ‘विक्की’ कहते हैं। बाबा का दावा है कि वह सिर्फ अपने गुरु (जगन्नाथ पुरी के शंकाराचार्य) के आदेश का पालन कर रहे हैं। उनका कहना है कि गुरु महाराज एक दिन उनके सपने में आए और उन्होंने चुनाव लड़ने का आदेश दिया।
16 वीं बार चुनाव लड़ने वाले बाबा ने भविष्यवाणी की है कि अगर वह 20वां चुनाव लड़ेगे तो जरुर जीतेंगे। बाबा ने कहा कि जीत होगी जब मेरे पास धन होगा, 20वें चुनाव में मेरे पास बहुत धन होगा। चुनाव में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1991 के चुनाव में रहा है। जब उन्होंने 8 हजार वोट मिले थे। यह चुनाव उन्होंने बीजेपी के साक्षी महाराज के खिलाफ लड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में फक्कड़ बाबा ने 84 हजार रुपए खर्च किए थे। बाबा को इस बार भी चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं हैस लेकिन उनका कहना है कि उनके गुरु ने कहा कि वह अपनी जिंदगी का 20वां चुनाव जीतेंगे।
‘Fakkad baba’ from UP’s Mathura all set to contest election for the 16th time, predicts that he would win when he contests for the 20th time pic.twitter.com/hHNsOqTWk0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2017
Will contest UP assembly polls,this is my 16th time.Don't want to indulge in 'jhoothi rajneeti' but 'samarpit rajneeti':73yr old Fakkad baba pic.twitter.com/d1KnF7GAQu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2017
Jeet hogi jab mere paas dhan hoga, 20th chunaav mein mere paas bohot dhan hoga: 73 year old Fakkad baba in Mathura, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/irAF97QfOx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2017

