कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसमें महिलाओं 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की वकालत की गई है, साथ ही छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में मनरेगा में हर साल 150 दिन काम दिलाने और दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग बनाने का वादा किया गया है। यह घोषणापत्र लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर जारी किया गया, जिस दौरान गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर, शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला सहित कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
घोषणापत्र में किए गए ये वादे:
– मनरेगा में हर साल 150 दिन काम दिलाने का वादा
– महिलाओं 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की वकालत
– छात्राओं को मुफ्त साइकिल दिए जाने का वादा
– दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग बनाने का वादा
– किसानों का कर्जा माफ करने का वादा
– बिजली बिल आधा करने का वादा
– उत्तर प्रदेश कौशल और रोजगार मिशन शुरू करके अगले पांच साल में कम से कम 50 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने
– रोजगार सृजन के मकसद से उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन एक अलग प्रकोष्ठ बनाने
– राज्य की सपा सरकार द्वारा लागू ‘शिक्षा मित्र’ की अवधारणा को विस्तार देने के लिये कदम उठाने का वादा
– कन्या सशक्तिकरण योजना शुरू करने का वादा
– हर विकास खण्ड में एक ‘विविधता आयोग’ बनाने और एक विकास मित्र की नियुक्ति करने का वादा

