समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र की ‘नकल’ की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी के माध्यम से लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, ‘हाथ के सहयोग से साइकिल मजबूत हुई है।’ हाथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह है जबकि साईकिल सपा की। एटा और जैथरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र की ‘नकल’ की है। उन्होंने सवाल किया, ‘अच्छे दिन और 2014 लोकसभा चुनाव से पहले खातों में 15 लाख रुपए भेजने का जो वादा भाजपा ने किया था वो कहां हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच वर्षों में हमने प्रत्येक क्षेत्र में बहुत प्रगति की है…. हमने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। अपराध नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आपात पुलिस सेवा ‘डायल 100’ शुरू की गयी।’ मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर उन्होंने केन्द्र पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘बैंकों की लंबी लाइनों में खड़े होने के लिए मजूबर करके गरीबों को परेशान किया गया जबकि अमीरों को कोई दिक्कत नहीं आयी।’

