मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मीडिया पर निशाना साधने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो पोस्ट किया। शुक्रवार (6 जनवरी) को पोस्ट किए गए उस पोस्टर में मीडिया पर मोदी की नेगेटिव खबरें ना दिखाने का आरोप लगाया गया। फोटो में दो कार्टून दिखाए गए थे। उसमें से एक में दिखाया गया है कि एक बच्चा अपनी मां के साथ खड़ा होता है और कुछ बोल रहा होता है। तब ही वहां एक मीडिया वाला आता है और कहता है कि देखिए मोदी का खुमार, अब छोटा बच्चा भी मोदी-मोदी चिल्ला रहा है। इसपर उसकी मां कहती है, ‘कल मूंहे ये मोदी-मोदी नहीं गोदी-गोदी बोल रहा है।’ इसके अलावा नीचे लिखा है, ‘जब मीडिया ही बिक जाए तो कोई क्या कर पाए।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं। उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं सभी राज्यों के वोटों की गिनती 11 मार्च को एकसाथ की जाएगी।

यूपी में किस चरण की वोटिंग कब होगी, देखिए

पहला चरण: 11 फरवरी
दूसरा चरण: 67 सीटों पर, वोटिंग 15 फरवरी
तीसरा चरण: 69 सीटों में 19 फरवरी को वोटिंग
चौथा चरण: 23 फरवरी को वोटिंग
पांचवा चरण: 27 फरवरी को वोटिंग होगी
छठा चरण: चार मार्च को वोटिंग होगी
सातवां चरण: 8 मार्च को होगा।

15940783_1842810419295094_3999375089687406233_n