उत्तर प्रदेश विधान सभा के त्रिकोणीय मुकाबले में ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो 11 मार्च को पता चलेगा लेकिन इस बीच विभिन्न दलों के राजनेता राज्य की जनता को SCAM (स्कैम यानी भ्रष्टाचार) की नित नई परिभाषा बता रहे हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कैम का फुल फॉर्म “सपा कांग्रेस अखिलेश मायावती” बताया। उसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने “सेवा करेज एबिलिटी मॉडेस्टी” बताया तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने “सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह नरेंद्र मोदी” बताया। अब स्कैम को लेकर अखाड़े में कूदने वालों में नया नाम केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का है।
राहुल गांधी की स्कैम की परिभाषा पर तंज करते हुए ईरानी ने ट्वीट किया, “आज पहली बार कांग्रेस के एक नेता ने स्कैम में एक नहीं चार गुण देख लिए!!!” ईरानी ने राहुल के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब एक परिवार और उसके वफादारों अगस्तावेस्टलैंड में मोटा घूस दिया गया तो ये सच्ची (कांग्रेसी) सेवा थी।” ईरानी ने आगे कहा, “कांग्रेसी स्टाइल का साहस ये है कि एक दशक तक बेशर्मी से देश को लूटते रहना।”
ईरानी ने ट्वीट करके एबिलिटी और मॉडेस्टी की भी अपनी परिभाषा पेश की। ईरानी ने ट्वीट किया, “हर क्षेत्र में जितने भी भ्रष्टाचार हो सकते थे उन्हें करके कांग्रेसी नेताओं ने अपनी एबिलिटी दिखायी।” ईरानी ट्वीट करके कहा, “मॉडेस्टी ये है कि लाखों करोड़ों के घोटाले को उसके नेता ‘जीरो लॉस’ बताते हैं।” हालांकि ईरानी और गांधी की परिभाषाओं के इतर आम ट्विटर यूज़र इस नोंकझोंक का पूरा मजा ले रहे हैं।
कुछ यूजर ने ईरानी का समर्थन किया है तो कुछ ने उनसे पूछा कि अगर कांग्रेसी स्कैम में शामिल हैं तो केंद्र सरकार उन्हें सजा क्यों नहीं दिलवा रही है। राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी को अपने पाले में गेंद मारने की आदत है। तो कुछ ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्विट किया है स्कैम (“स्टॉप क्वाइनिंग एक्रोनिम मोदीजी)।”
स्मृति ईरानी पिछले लोक सभा चुनाव में यूपी के अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ी थीं। पिछले आम चुनाव में जहां बीजेपी गठबंधन को यूपी की 80 में से 73 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था। यूपी में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में विधान सभा चुनावों के लिए मतदान होगा। यूपी के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव हो रहे हैं। पंजाब और गोवा की सभी सीटों के लिए मतदान हो चुका है। सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
Today for the first time a Congress leader saw not one but 4 virtues in the word SCAM!!!
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 5, 2017
'Seva' seen in its true ( congressi) avatar when Agusta Westland paid hefty bribes to one family and their loyalists.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 5, 2017
'Courage' in congressi style when the Nation was looted by Congress for a decade without a trace of shame.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 5, 2017
'Ability' demonstrated by Congress netas in the sheer number of scams in every sphere possible.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 5, 2017
'Modesty' when a Congress neta termed a scam worth lakhs of crores as 'zero loss'.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) February 5, 2017
मेरे अनुसार SCAM का मतलब है:
Service गरीब लोगों की
Courage सच बोलने का
Ability वादे पूरे करने की
Modesty कि सब में कुछ न कुछ कमी होती है— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2017
जब मोदीजी घबराते हैं तो वो नये-नये slogan निकालते हैं। जो गलत काम करता है उसे हर जगह SCAM दिखाई देता है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2017
यूपी की जनता SCAM नहीं, विकास चाहती है। pic.twitter.com/QkUIyXUgWb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
its the biggest self goal in the history of Indian politics ….stupidity makes a man more audacious ??
— Mayur (@bhattmayur) February 5, 2017
All very well to call them scamsters, but why is no one being punished, Modiji?
— Arundhati Lokare ( Modi ka Parivar) (@aruaugust) February 5, 2017
The real #SCAM #Modi #Rahul #SasikalaNatarajan #TamilNadu My #Cartoon pic.twitter.com/Z2MLLs8ljH
— MANJUL (@MANJULtoons) February 6, 2017
What does SCAM stand for? Stop Coining Acronyms, Modiji – from a friend.
— saliltripathi (वो बनाये परिवार, हमें पसंद रविवार) (@saliltripathi) February 6, 2017

