साल 2025 भारत के लिए बेहद अहम है। साल की शुरुआत फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से होगी। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।