उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच रालोद नेता जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि क्या मेरा पति गुंडा है जो आपने उनपर लाठियां बरसाई। 

दरअसल चारू चौधरी का यह वीडियो राष्ट्रीय लोकदल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में वह किसी जनसभा को संबोधित करती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि क्‍या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का, गुंडा है वो, मवाली है? क्‍या गलत किया था जयंत चौधरी ने? ठीक है आप प्रशासन हैं, आप सरकार हैं, आपका मन चाहा तो आपने उन पर लाठियां बरसा दीं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिम उत्तर प्रदेश आपको देगा।

बता दें कि साल 2020 के अक्टूबर महीने में जयंत चौधरी हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में पुलिस ने जयंत चौधरी समेत रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। पुलिस ने जिस समय जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज किया उस समय वे कुछ टीवी चैनल्स को बयान दे रहे थे। हालांकि रालोद कार्यकर्ताओं ने किसी तरह घेरा बनाकर जयंत चौधरी को बचाया था। इस घटना के बाद जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आपको लाठी चलाने का हक है तो मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है! खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा!

आमतौर पर राजनीति से दूर रहने वाली जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी भी इस बार के चुनावी अखाड़े में उतर गई हैं। वे भी सपा गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रही हैं। हालांकि वे 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जयंत के पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आईं थीं। चारु चौधरी मुख्य रूप से पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जयंत और चारू ने साल 2003 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं। चारू की दिलचस्पी शेयर मार्केट में भी है और उन्होंने लंदन से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की ट्रेनिंग ली है।