उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख 45 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर 14 करोड से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बुधवार (4 जनवरी) को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रदेश में मतदान केंद्रो की संख्या एक लाख 47 हजार 148 है जो कुल 90 हजार 741 भवनों में स्थित हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सहायक मतदान केंद्रो सहित कुल मतदान केंद्रो की संख्या एक लाख 40 हजार 811 थी। इस प्रकार इस बार मतदान केंद्रो की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14 करोड 12 लाख 53 हजार 172 है। इनमें सात करोड 68 लाख नौ हजार 778 पुरूष और छह करोड 44 लाख 36 हजार 122 महिलाएं हैं जबकि 7272 अन्य मतदाता हैं। वेंकटेश ने बताया कि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से प्रदेश का साहिबाबाद (जिला गाजियाबाद) विधानसभा क्षेत्र सबसे बडा है, जहां मतदाताओं की संख्या आठ लाख 36 हजार 214 है, जबकि अयाहशाह (जिला फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम दो लाख 55 हजार 137 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की मतदाता सूची में 99. 99 प्रतिशत मतदाताओं की फोटो सहित है। इसी प्रकार 99. 5 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। शेष को भी कुछ ही दिन में मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिये जाएंगे। वेंकटेश ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ‘चुनाव आचार संहिता’ के सभी प्रावधान लागू हो गये हैं। आचार संहिता के अनुसार जाति या धर्म के आधार पर कोई भी अपील मतदाताओं से नहीं की जा सकती। धर्म स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता में इस बार राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणापत्र को भी शामिल कर लिया गया है। अब राजनीतिक दलों को घोषणापत्र में किये जाने वाले वायदों को पूरा करने के लिए की जाने वाली वित्तीय व्यवस्था के संबंध में भी बताना होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों में सभी स्तरों पर मतदान के दिन अधिकतम संवाद बनाये रखने और जानकारी प्राप्त करने के प्रयोजन से मुख्यालय, जिला, निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर ‘कम्युनिकेशन प्लान’ तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में प्रौद्योगिकी का काफी प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों के निवारण हेतु समाधान, रैली एवं जुलूस की अनुमति के लिए सुविधा, गाडियों के प्रयोग के लिए सुगम आदि सॉफ्टवेयर तथा अनेक प्रकार के मोबाइल ऐप भी प्रयोग किये जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने नयी दिल्ली में आज पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम घोषित किये। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण के मतदान के तहत 15 जिलों में 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ग्यारह जिलों में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मतदान होगा।
इसी तरह तीसरे चरण में राज्य के 12 जिलों में 19 फरवरी को 69 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। चौथे और पांचवें चरण का मतदान 23 और 27 फरवरी को होगा जिसके तहत क्रमश: 53 और 52 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में छठे चरण के मतदान के तहत चार मार्च को 49 सीटों पर मतदान होगा। सातवें चरण का मतदान आठ मार्च को होगा जिसमें 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
