उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है और आज पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है जिसमें प्रतापगढ़ भी शामिल है। प्रतापगढ़ जिले की बेहद चर्चित कुंडा विधानसभा सीट पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी के रूप में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मैदान में है। वहीं समाजवादी पार्टी ने 2002 के बाद पहली बार कुंडा से गुलशन यादव के रूप में उम्मीदवार उतारा है।
कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान गुलशन यादव के काफिले पर कथित तौर पर हमला हुआ है। गुलशन यादव और उनके समर्थकों ने इसका आरोप राजा भैया के समर्थकों पर लगाया है। इस पूरे मामले पर गुलशन यादव का कहना है कि हमला राजा भैया के समर्थकों ने किया है ,जिसमें उन्हें निशाना बनाया गया था। हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए हैं।
गुलशन यादव के काफिले पर हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!”
घटना पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, ” गुंडे की कुंडी बंद होगी, राजा की गुंडागर्दी बंद होगी , कुंडा हो या यूपी , जनता का राज चलेगा , दलित ,पिछड़ा ,अल्पसंख्यक और ब्राह्मण व व्यापारी अब एकसाथ चलेगा, बहुत हुआ आदित्यनाथ जी का जातिवाद।”
कुंडा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पर कथित हमले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “कुंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से सूचना प्राप्त हुई थी एक पार्टी के प्रत्याशी जा रहे थे जिनकी गाड़ियों पर पथराव हुआ और गाड़ी के शीशे डैमेज हुए हैं। उनकी ओर से तहरीर दी जा रही है और एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जाएगी। जहां तक मतदान की बात है तो मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।”
इसके पहले 3 फरवरी को भी गुलशन यादव ने ट्वीट करते हुए बताया था कि उनकी जान को खतरा है और कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना घट सकती है। जबकि 5 फरवरी को गुलशन यादव ने अपने नामांकन के दिन ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि, “आज नामांकन के दौरान कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह,एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के समर्थक द्वारा मेरी हत्या की कोशिश की गई लेकिन हमलावर प्रशासन द्वारा पकड़े गए, कृपया सुरक्षा बढ़ाए जाने की कृपा करें।”