उत्तर प्रदेश में आज (27 फरवरी) पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है और इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की भी सीट शामिल है जो कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सिराथू विधानसभा से समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन ने पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। पल्लवी पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं।
सिराथू से केशव प्रसाद मौर्या को जिताने के लिए उनकी पत्नी भी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात की। केशव प्रसाद मौर्या की पत्नी ने कहा कि, “बहुत अच्छा माहौल है। हमने भगवान से यही कामना की है कि भारी से भारी मतों से विजई बनाएं और कमल को सभी वोट दें।”
पल्लवी पटेल को जनता नही जनता: केशव प्रसाद मौर्या की पत्नी राजकुमारी ने कहा कि, “पल्लवी पटेल को हम भी नहीं जानते थे, जनता भी नहीं जानती थी, अचानक वह आ गईं। बस सब लोग नाम सुने हैं ,उनको कोई जानता नहीं है। मैंने डोर टू डोर कैंपेनिंग की है। 250 गांव हमने घूमा हैं ,सबका नाम नोट करके लाएं हैं कि किसको कॉलोनी देनी है, सड़क देनी है और नाली बनवानी है। जितना भी काम सबका बाकी है हम सब करेंगे और साथ भी देंगे।”
बस औपचारिक घोषणा बाकी: मतदान के दिन केशव प्रसाद मौर्या के रिश्तेदार भी काफी उत्साहित दिखें। केशव मौर्या की भतीजी ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि हम काफी खुश हैं, क्योंकि बस विजयतिलक लगना बाकी है और औपचारिक घोषणा बाकी है। जितना हम खुश हैं, उतना ही जनता भी कमल खिलाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। पोलिंग बूथ महिलाओं से पूरा भरा हुआ है। पुरुषों से अधिक महिलाएं वोट देने निकल रही हैं।”
केशव प्रसाद मौर्या की भतीजी ने कहा कि, “हम डोर टू डोर प्रचार करने गए थे। जो निचले पायदान पर बैठा हुआ है उसके आंसू पोछने का काम पहले से करतें आ रहे हैं और अब भी करेंगे। जो गरीब व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का काम होगा उसको भी हम करेंगे और आगे भी हम लगे रहेंगे। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे और जिसे नहीं दिख रहा है वह दुर्योधन की तरह पट्टी पहन ले, उसे नहीं दिखेगा।”