यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी आज मतदान जारी है। ऐसे में इन दोनों राज्यों में कुछ बूथ ऐसे भी हैं जहां पर एक भी वोट नही डाला गया। बात करें तो उत्तराखंड की तो बड़कोट में यमुनोत्री विधानसभा सीट पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

बता दें कि यहां बूथ नबंर 158 पर सड़क की मांग को लेकर लोगों ने चुनाव से बहिष्कार किया है। इसके अलावा यूपी में भी शाहजहांपुर में एक बूथ पर लोगों ने वोटिंग में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। बता दें कि शाहजहांपुर के तिलहर में लोगों ने मतदान से बहिष्कार करने का फैसला किया। गौरतलब है कि तिलहर में ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो किसी को वोट नहीं।

गौरतलब है कि ग्रामीण विकास कार्यों के ना होने से नाराज बताये जा रहे हैं। इसलिए वो अपना वोट नहीं डालना चाहते। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर आरोप लगाया कि उन्होंने जबरदस्ती 3 वोट डलवा दिये। बता दें कि लोकतंत्र में चुनाव काफी आम जनता का हथियार माना जाता है। लेकिन ऐसे में विकास कार्यों ना होने से लोगों द्वारा वोट ना देना, चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें पहला चरण 10 फरवरी को संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवा 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और सातवां 7 मार्च को होगा। बता दें यूपी समेत गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

योगी का अखिलेश पर निशाना: सियासी संग्राम के बीच 14 फरवरी को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। वो 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ सयम बिताते हैं।

उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।”