उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर चुकी रचना कोरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि रचना कोरी को सपा ने जगदीशपुर से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बदल दिया है। बीजेपी ने 2 दिन पहले गोंडा की तरबगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सविता पांडे को बीजेपी में शामिल करवाया था।

हालांकि समाजवादी पार्टी ने रविवार को ही अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया था। समाजवादी पार्टी ने रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को जगदीशपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई की मौजूदगी में रचना कोरी ने अन्य नेताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई ने ट्वीट कर रचना कोरी के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई ने ट्वीट कर लिखा कि , “मा० प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की नीतियों से प्रभावित होकर श्रीमती रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी।”

जगदीशपुर में जातीय समीकरण: बता दें कि जगदीश विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। यहां पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 30 हजार है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 85 हजार है। वहीं 35 हजार ब्राह्मण, 20 हजार क्षत्रिय, 10 हजार वैश्य और 60 हजार के करीब ओबीसी मतदाता भी है।

कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की सेंध: जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। 2002 से लेकर 2012 के विधानसभा चुनाव तक लगातार तीन बार कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की। 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस के किले को ध्वस्त किया। इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक 8 बार कांग्रेस, 2 बार बीजेपी और 1 बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने वर्तमान विधायक सुरेश पासी, समाजवादी पार्टी ने विमलेश सरोज , कांग्रेस ने विजय कुमार जबकि बसपा ने जितेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है।