उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाने बाकी हैं। बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक पूरे जोर-शोर से चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में केशव मौर्य की सभा प्रस्तावित थी, लेकिन एक घटना के कारण यह सभा नहीं हो सकी।
हेलीकॉप्टर की तेज हवा से उखड़ा टेंट: बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सहतवार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी थी और पार्टी कार्यकर्ता सोमवार से ही पूरे जोश के साथ सभा को सफल बनाने में जुटे हुए थे। लेकिन जैसे ही केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर क्षेत्र में पहुंचा और नीचे उतरने वाला था, उसी दौरान हेलीकॉप्टर की तेज हवा की जद में आने से पूरा टेंट उखड़ गया और मौके पर भगदड़ मच गई।
हालांकि वहां पर मौजूद किसी को चोट नहीं आई। जैसे ही टेंट उखड़ा तुरंत सुरक्षाकर्मी भी सक्रिय हो गए और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और भगदड़ के दौरान किसी बड़ी घटना को होने से बचाया। घटना के बाद केशव मौर्य की प्रस्तावित सभा नहीं हो सकी और उसके बाद केशव मौर्य बलिया के ही बैरिया विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तावित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गएं।
ईंधन कम होने के कारण करानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग: बता दें कि सोमवार को ही केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। दरअसल केशव प्रसाद मौर्य खड्डा में एक जनसभा को करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाना था। रास्ते में ही उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन काफी कम हो गया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
उत्तर प्रदेश में 3 मार्च को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण में गोरखपुर जिले में भी वोटिंग होगी। गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
