उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फनगर में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि, इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उम्मीदवार को आत्मदाह करने से रोक लिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह का नामांकन प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। नामांकन रद्द होने पर जोगिंदर सिंह ने प्रशासन पर कई आरोप लगाए। आर्मी में सूबेदार मेजर रहे जोगिंदर सिंह ने मीरापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उनके फॉर्म में कुछ कमियां रह गई थीं। उनका कहना है कि एफिडेविट लगाने के बाद भी उनके आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया और अंत में बताया गया कि नामांकन रद्द हो गया है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जोगिंदर सिंह अपना जैकेट उतारने के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने तेल से भरा डिब्बा उठाते हैं और अपने ऊपर तेल छिड़कने की कोशिश करने लगते हैं। उसी दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी तेजी से उनकी तरफ बढ़ता है और उनके हाथों से तेल का डिब्बा छिन लेता है। लेकिन जोगिंदर सिंह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और वह पुलिसकर्मी के हाथों से डिब्बा छिनने की कोशिश करते हैं।
इतने में वहां अन्य पुलिसकर्मी आ जाते हैं जो उनको वहां से हटाते हैं। आप उम्मीदवार जोगिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है और तानाशाही कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और कहा कि नामांकन रद्द हो गया है। इसके बाद जोगिंदर सिंह ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उनको ऐसा करने से रोक लिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर करीब 97 प्रत्याशी ने नामांकन किया है।