UP Election Last Phase : यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं शाम 5 बजे तक यह 54.18 फीसदी दर्ज किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गए हैं। वहीं इसके नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।
इस बीच मतदान खत्म होने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर सामंतवादी सोच के लोगों ने जानलेवा हमला किया है। उनका कहना है कि जब वह अपनी विधानसभा के बूथों का निरीक्षण कर रहे थे तभी मुस्तफाबाद ग्रामसभा के बूथ पर सामंतवादी सोच के लोगों ने उनके गनर को भगा दिया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद उनपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि वो किसी तरह से अपनी जान बचा कर वहां से निकल गये।
वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज राज्य में सामान्य निर्वाचन संपन्न हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में शांति पूर्ण मतदान होने पर मैं प्रदेश वासियों को धन्यवाद देता हूं। चुनाव प्रक्रिया, सुरक्षा कर्मियों, व्यवस्था से जुडे कर्मियों और सभी मीडिया समूहों को मैं धन्यवाद करता हूं।”
बता दें कि यूपी में अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ, उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार राज्य के 54 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
वहीं इस सीटों पर लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र हैं। पीएम मोदी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: वाराणसी और आजमगढ़ पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
UP Election Phase 7th : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के प्रदर्शन पर लगी हैं। बता दें कि चुनाव नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा कि चुनाव बाद निरीक्षण के लिए वो मुस्तफाबाद ग्रामसभा के बूथ पर पहुंच थे। तभी वहां सामंतवादी सोच के लोगों ने उनके गनर को भगा दिया और उनपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सपा-सुभासपा गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षी खेमे में बौखलाहट है। ऐसे में वो किसी भी स्तर पर जाकर कोई कदम उठा सकते हैं।
एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, "उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का अंतिम चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन! आपका एक वोट प्रदेश में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करेगा। भारत माता की जय! "
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में खत्म हो गया है। ऐसे में अब आगामी 10 मार्च को यूपी समेत पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड के चुनावी परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
मऊ में शाम 5 बजे तक 55.04 फीसदी मतदान हुआ है। दिनभर के बाद यहां शाम में वोटिंग में तेजी दर्ज की गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा, "जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और भाजपा के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है कि सपा की सरकार आ रही है। भाजपा के नेताओं में परेशानी और चिंता से साबित होता है कि वहां (उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी जीत रही है।"
सपा की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है, "जौनपुर जिले की 366 जौनपुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 224 पर बीजेपी के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कठोरतम कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं चुनाव आयोग।"
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1500780935494602753
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40% मतदान हुआ।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी।
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 35.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्वांचल में जीत के दावे करते हुए कहा है कि भाजपा के तमाम तरह की फर्जी वोटिंग कराने और मतदाताओं को डराने के प्रयास नाकाम हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक सभी जिलों में औसतन 35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट विधानसभा सीट के एक बूथ में तैनात आईटीबीपी के उपनिरीक्षक को, पोलिंग एजेंट की मतदाता सूची फिंकवा देने के आरोप में सोमवार को तत्काल प्रभाव से चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी कैंट सीट के अंतर्गत रणवीर संस्कृत विद्यालय, कमच्छा में बने मतदान बूथ संख्या 243 - 246 पर तैनात उपनिरीक्षक चमन लाल पर निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की मतदाता सूची फिंकवाने और उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोकने के आरोप हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक इन सभी जिलों में औसतन 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
आजमगढ़ जिले में सुबह 11 बजे तक 20.09% मतदान हुआ है। जिले की 10 सीटों पर अभी मतदान हो रहा है। लंबे समय से सपा के गढ़ रहे जिले में भाजपा अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है।
रूसी आर्मी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय छात्रों के लिए दो रूट ओपन करने की बात कही है। ये दोनों रूट सुमी में भारतीय छात्रों के लिहाज से बेहद हैं। सोमवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात भी करेंगे।
आजमगढ़ में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी और एक दिव्यांग महिला के साथ ठेला खींचकर मतदान केंद्र पर पहुंचा। उसने कहा, "मुझे पीठ की समस्या है और मेरी पत्नी भी ठीक नहीं है, इसलिए, इस गाड़ी का इस्तेमाल किया।"

समाजवादी पार्टी ने पार्टी ट्विटर हैंडल पर चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मिर्जापुर जिले की मझवा विधानसभा 397 के बूथ संख्या 241 पर ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है।चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने काे कहा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान सोमवार पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 8.58 प्रतिशत वोट पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया था।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट डालने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि "आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है।"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के निवासियों से वोट करने का आग्रह किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के निवासियों से घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "मतदाताओं में उत्साह है। आपका एक वोट राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने में मदद करेगा।"
पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। सभी नेताओं ने कहा कि वोट डालने जरूर जाएं।
वाराणसी के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मालदहिया में वोट डालने पहुंचे यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल का कहना है कि बूथ संख्या 311 पर मतदान अधिकारी की लापरवाही की वजह से ईवीएम से जुड़ा मुख्य बिजली स्विच बंद रहा। इसके चलते मतदान में करीब 40 मिनट की देरी हुई।
वाराणसी में वोट डालने के लिए सभी वर्गों के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। वाराणसी दक्षिण के नेशनल इंटर कालेज में सुबह से महिलाओं का भी पहुंचना शुरू हो गया था।


वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल का दावा है कि भाजपा वाराणसी में सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या 231, उच्च प्राथमिक विद्यालय में वोट डालने के वोट स्याही का निशान दिखाते बुजुर्ग मतदाता।


उत्तर प्रदेश के सातवे चरण के लिए वोटिंग शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइनें लगनी भी शुरू हो गई हैं। कई केंद्रों पर उत्साहित वोटर सात बजे से काफी पहले ही कतारों में खड़े हो गए हैं।
सातवें चरण में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। इस चरण के लिए कुल 23,614 मतदेय स्थल और 12,210 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। आज हो रहे सातवें चरण के मतदान में कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले गये।