उत्तर प्रदेश कैराना में बिना नंबर वाली एक गाड़ी से ईवीएम मिलने पर सनसनी मच गई। बता दें कि इसको लेकर सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने अपना विरोध जताया है। बता दें कैराना में 10 फरवरी को पहले चरण के अंतर्गत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि नाहिद हसन अभी जेल में हैं और उनकी गैर मौजूदगी में इकरा हसन उनका चुनाव अभियान संभाले हुए हैं।
ईवीएम पर लगा था जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर: बता दें कि गाड़ी में मिले लावारिस ईवीएम पर कैराना निर्वाचन क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था। बता दें कि यह गाड़ी शामली-पानीपत हाईवे पर सपा कार्यकर्ताओं को मिली। इस ईवीएम को जिला मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया। जिसके बाद उन्होंने स्वीकारा कि यह चुनाव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।
भाजपा के बागी को मिला इस पार्टी से टिकट: पूर्वांचल के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया है। बता दें कि अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पर आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट दिया गया है।
ऐसे में सुरेंद्र सिंह ने पहले तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब उन्हें बिहार में निषाद-मल्लाहों की राजनीति करने वाली वीआईपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके घर पर आए और उन्हें सिंबल देकर गए हैं। भाजपा के बागी विधायक ने दावा कि वो बलिया में भाजपा को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे।
सीएम योगी ने साधा अखिलेश सरकार पर निशाना: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर के ददरौल वधान सभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में यूपी की पूर्व अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इन पांच सालों में उत्तर प्रदेश को बदलते हुए देखा होगा। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बिजली केवल सैफई खानदान या फिर आजम खान के लिए थी। आज 24 घंटे बिजली मिल रही है।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस केवल अपने परिवार के लिए जीने वाले लोग हैं, इन्होंने वंशवाद को बढ़ावा दिया।
दूसरे चरण में प्रत्याशियों का रिकॉर्ड: दें कि यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट से पता चला है कि इस चरण के 586 प्रत्याशियों में से 147 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं इनमें से 113 ऐसे प्रत्याशी हैं जो गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।
इसमें सपा के 35, कांग्रेस के 23, बसपा के 20, भाजपा के 18, आप के सात और आरएलडी के एक प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 586 उम्मीदवारों में से 260 करोड़पति हैं। जिसमें बीजेपी के 52, सपा के 48, बसपा के 46 और रालोद के दो उम्मीदवारों ने खुद की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हलफनामे में घोषित की है। वहीं कांग्रेस के 31 और आप के 16 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा एवं अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत और उसके प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान लोगों से किसानों के मुद्दों पर मतदान करने की अपील की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा, जहां उत्तर भारत के एक प्रभावशाली किसान संगठन बीकेयू का कृषक समुदाय के बीच काफी प्रभाव और दबदबा है। नरेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, “नोटा (नन ऑफ द अबव- उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प) नहीं, चुनाव में मतदान करें, किसानों के मुद्दों पर चोट करें। मैं परिवार के साथ सिसौली में दो बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों।”
सुबह बागपत जिले के एक बूथ पर अचानक बिजली कट गई। इससे मतदानकर्मी टार्च के सहारे मतदाताओं से वोट डलवा रहे हैं। इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी है। मेरठ जिले के 20 बूथों पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ईवीएम में भी खराबी आ गई। प्रशासनिक अफसर इसको दुरुस्त कराने में जुटे हुए हैं।
अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के धूमरा गांव में ईवीएम खराब होने से काफी देर से मतदान रुका हुआ है। आज सुबह मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही कई जिलों से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिलने लगी थीं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत आदि जिलों में इसकी शिकायतें ज्यादा रहीं।
मुजफ्फरनगर के एक मतदान केंद्र पर आज अपनी शादी से पहले वोट डालने आए एक दूल्हे अंकुर बाल्यान कहते हैं, ''पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम।''
#WATCH | "Pehle matdaan, uske baad bahu, uske baad sab kaam," says Ankur Balyan, a bridegroom who had come to cast his vote at a polling booth in Muzaffarnagar ahead of his wedding today.#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/KaYsv5s2Bb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
पहले चरण के मतदान में जाट फैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राज्य में कुल आबादी का दो फीसदी जाट मतदाता हैं। मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ जाट बहुल जिले हैं। जबकि गाजियाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, आगरा और हाथरस जिलों में भी काफी संख्या में जाट मतदाता हैं।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे। वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। एएनआई के मुताबिक उनके कार्यालय से बताया गया है कि वह व्यस्तता की वजह से वहां नहीं जा पा रहे हैं।
पहले चरण में होने वाले मतदान में 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं। इनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा।
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था।
पहली बार मतदाता बनी जिकरा ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला। वोट डालने के बाद बोलीं- ''अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। वोट डालने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है।''
पहले चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक करीब 8 फीसदी लोग वोट डाल चुके थे।शुरुआती मतदान में तेजी देखी जा रही है। मथुरा में 8.36 फीसदी, हापुड़ में 8.16 फीसदी, मेरठ में 9 फीसदी, बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी, बागपत 8.2 फीसदी, गाज़ियाबाद 8 फीसदी, आगरा 8.1 फीसदी, मथुरा 8.36 फीसदी वोटिंग होने की सूचना है।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जो मैनपुरी के करहल से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, ने कहा, “करहल ने 'गुंडा राज' को खत्म करने के लिए अखिलेश यादव को हराने का फैसला किया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे कोविड -19 नियमों का पालन करके लोकतंत्र के इस पवित्र पर्व में उत्साह से भाग लें। याद रखें – पहले मतदान करें, फिर जलपान!”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान जैसे ही शुरू हुआ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा: “देश को सभी भय से मुक्त करो। बाहर आओ, वोट करो!”
देश को हर डर से आज़ाद करो-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
बाहर आओ, वोट करो!
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा।
शामली जिले की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मतदान के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए कहा, 'सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। ईवीएम के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं और हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और मामले का समाधान कर रहे हैं। किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज लोकतंत्र के महायज्ञ का पहला चरण है। आपके अमूल्य वोट के बिना यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका वोट अपराध मुक्त, भयमुक्त, दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूत करेगा। इसलिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।”
आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम…
मथुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा का मानना है कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश में और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। “ये चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं हैं क्योंकि ये राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़े हैं। पिछले 5 सालों में हमने एक समृद्ध यूपी की नींव रखी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे पहले चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।’’
आज के मतदान में कई बड़े चेहरों पर मतदाता मुहर लगा रहे हैं। इसमें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक शामिल हैं। इसके अलावा अवतार सिंह भड़ाना, चौधरी बाबू लाल और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आदि के भी भाग्य का फैसला होगा।
आगरा ग्रामीण से भाजपा की उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य ने कहा: “मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के नागरिक राज्य में सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।” साथ ही भरोसा है कि विधानसभा चुनावों के बाद हमारी पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी।
पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर क्षेत्र में मतदान करने पहुंचे लोगों के दृश्य। (तस्वीरें अभिनव साहा द्वारा)
मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाता
#UttarPradeshElections2022 | Voters at a polling booth to exercise their franchise in Sardhana Assembly constituency of Meerut pic.twitter.com/kes4ZPW1YJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
यूपी में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब होने से मतदान रुका। प्रशासनिक अधिकारी मशीन ठीक कराने में जुटे हैं।
गाजियाबाद और नोएडा में मतदान करने के लिए बूथों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही लोग पहुंचने लगे। लोग कतारों में लगकर पहले मतदान के लिए उत्साहित रहे।
बता दें कि दूसरा चरण भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल इस चरण में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, सहारनपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर और अमरोहा, संभल जिले की 55 सीटें शामिल हैं। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो दूसरे चरण की 55 सीटों में से 38 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ था।
वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 15 सीटें आई थीं। इसके अलावा 2 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। बता दें कि पिछली बार सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। नतीजन मुरादाबाद मंडल में सपा का पलड़ा भारी रहा। हालांकि बाकी सीटों पर भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं बरेली में सपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।
