यूपी में योगी सरकार दिल्ली की तरह अब स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम लाने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार की इस योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसा है। केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी, आप की कॉपी कर रही है।
दरअसल यूपी में छत्तीसगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारी चल रही है। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के राज्य प्रभारी सौरभ मालवीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम विकसित किया जा रहा है।
यूपी सरकार के इसी कदम को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- क्या? आप की नकल कर रहे हैं योगी जी और बीजेपी?” सिर्फ केजरीवाल ही नहीं आप के और नेता ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।
आप के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि जब सत्ता की विदाई का वक़्त आया तो केजरीवाल का मॉडल याद आ गया। काश 5 साल पहले कुछ सोचा होता, अब तो ट्रेन छूट गई। वहीं इसे लेकर आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। आप ने लिखा- “ढोंगी बाबा को भी चुनाव से ठीक पहले शिक्षा जैसे असल मुद्दे याद आ रहे हैं.. क्योंकि भाजपा भी समझ गई है: जनता को ढोंगी मॉडल नहीं, केजरीवाल मॉडल चाहिए”।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2018 में अपने स्कूलों में बच्चों पर केंद्रित एक हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू किया था। इसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन भी करवाया जाता है। केजरीवाल सरकार के इस पाठ्यक्रम की तारीफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो चुकी है।
