यूपी में 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 12 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं तो वहीं 35 ने सिर्फ आठवीं तक की पढ़ाई की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 114 कक्षा आठ तक पढ़े हैं, जबकि 12 ने खुद को “निरक्षर” घोषित किया है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में 102 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार और छह पीएचडी कैंडिडेट भी मैदान में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इनमें 12 उम्मीदवार निरक्षर, 67 साक्षर, 12 ने कक्षा 5 और 35 ने कक्षा 8 पास किया है। जबकि 58 ने 10वीं और 88 ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसमें कहा गया है कि 108 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं तो वहीं 89 प्रोफेशनल्स ग्रेजुएट हैं। जबकि 102 पीजी, छह ‘डॉक्टरेट’, पांच डिप्लोमा किए हुए हैं। वहीं दो उम्मीदवारों ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है।
उम्र के लिहाज से अगर हम देखें तो 586 में से 56 उम्मीदवार 25-30 साल के बीच हैं। 150 कैंडिडेट 31-40 साल के बीच हैं। 179 उम्मीदवार 41-50 साल के बीच हैं। इसके अलावा 130 कैंडिडेट्स 51-60 साल के बीच, 62 कैंडिडेट्स 61-70 साल के बीच और छह 71-80 साल के बीच हैं।
इसके साथ ही दूसरे दौर में चुनाव लड़ने वाले कम से कम 147 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 113 पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रमुख दलों में समाजवादी पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 35 और कांग्रेस के 54 में से 23 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के 55 उम्मीदवारों में से 20, भारतीय जनता पार्टी के 53 में से 18, राष्ट्रीय लोक दल के तीन में से एक और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
बता दें कि दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं। ये जिले सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर हैं।