Lok Sabha Election 2019: ‘खाकी अंडरविअर’ वाले बयान के बाद सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। वहीं, महिला आयोग ने आजम खां को नोटिस भेजा है। साथ ही, उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है।
सुषमा ने किया ट्वीट : आजम खां की टिप्पणी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को संबोधित करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती न करें।’’
National Hindi News, 15 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की बड़ी खबरें
यह बोले थे आजम खां? : गौरतलब है कि रविवार (14 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक जनसभा के दौरान आजम खां ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि, आजम खां ने यह बयान जया प्रदा का नाम लिए बिना दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया। उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, लेकिन मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।’’
आजम खां ने सफाई भी दी : इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद आजम खां ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया। अगर कोई यह साबित कर देगा कि मैंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा।

