Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019: रविवार को सभी चरणों के लोकसभा चुनाव (Election 2019) संपन्न होते ही ‘टाइम्स नाउ-वीएमआर’ ने एग्जिट पोल जारी किया है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए आराम से बहुमत हासिल कर रही है और इसके सीटों की संख्या 300 के पार है। वहीं, तमाम क्षेत्रीय दलों का गठबंधन भी काम नहीं आ पाया है। जबकि, पिछले साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर करने वाली कांग्रेस की हालत लोकसभा चुनाव में बेहद खराब है। एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों के रूझान में एनडीए को 306, जबकि यूपीए को 132 सीटें मिल रही हैं। वहीं, अन्य दलों के खाते में कुल 104 सीटें आ रही हैं।
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश (80) में बीजेपी और इसके सहयोगी दलों को 43, कांग्रेस+ को 2 और सपा-बसपा गठबंधन तथा अन्य को 35 सीटें मिल रही हैं। वहीं, एग्जिट पोल में बिहार में भी बीजेपी की आंधी दिखाई दे रही है। यहां पर बीजेपी+ को 31 और आरजेडी+ को 9 सीटें ही मिल रही हैं। महाराष्ट्र (48) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 37 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 11 सीटें मिल रही हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल (42) में भी चौंकाने वाले आंकड़े हैं। यहां पर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 20 सीट और यूपीए समेत अन्य दलों को 22 सीटें मिल रही हैं।
Election Exit Poll Result 2019 Live
असम की 14 सीटों में से एनडीए को 18, यूपीए को 3 और अन्य के खाते में 2 सीटे मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ ने पोल ऑफ पोल (सभी पोल का एक औसत सर्वे) भी जारी किया है। इसमें भी एनडीए को आराम से बहुमत मिल रहा है। सी-वोटर्स, जन की बात, न्यूज नेशन, नीलसन, आईपीएसओएस के सामूहिक सर्वे का औसत बताता है कि NDA को 542 में से 298, यूपीए 119, अन्य 125 सीटें मिल रही हैं।
Election Exit Poll Resul 2019 Live: इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल सर्वे
Election Exit Poll Result 2019 Live: जानें- एग्जिट पोल से जुड़े पल-पल की खबर
टाइम्स नाउ ने पोल ऑफ पोल (सभी पोल का एक औसत सर्वे) भी जारी किया है। इसमें भी एनडीए को आराम से बहुमत मिल रहा है। सी-वोटर्स, जन की बात, न्यूज नेशन, नीलसन, आईपीएसओएस के सामूहिक सर्वे का औसत बताता है कि NDA को 542 में से 298, यूपीए 119, अन्य 125 सीटें मिल रही हैं।
असम की 14 सीटों में से एनडीए को 18, यूपीए को 3 और अन्य के खाते में 2 सीटे मिल सकती हैं।
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश (80) में बीजेपी और इसके सहयोगी दलों को 43, कांग्रेस+ को 2 और सपा-बसपा गठबंधन तथा अन्य को 35 सीटें मिल रही हैं। वहीं, एग्जिट पोल में बिहार में भी बीजेपी की आंधी दिखाई दे रही है। यहां पर बीजेपी+ को 31 और आरजेडी+ को 9 सीटें ही मिल रही हैं। महाराष्ट्र (48) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 37 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 11 सीटें मिल रही हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल (42) में भी चौंकाने वाले आंकड़े हैं। यहां पर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 20 सीट और यूपीए समेत अन्य दलों को 22 सीटें मिल रही हैं।
'टाइम्स नाउ-वीएमआर' का एग्जिट पोल सामने आया है। एग्जिट पोल में एनडीए बहुमत के आंकड़े को आराम से पार कर रही है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को सीटों के मामले में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक 542 सीटों के रूझान में एनडीए को 306, जबकि यूपीए को 132 सीटें मिल रही हैं। वहीं, अन्य दलों के खाते में कुल 104 सीटें आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल में क्या बीजेपी करेगी बड़ी उलट-फेर? या फिर ममता दीदी अपना किला बचाने में रहेंगी कामयाब। उत्तर प्रदेश में माया-अखिलेश के गठबंधन का ईवीएम पर कितना पड़ेगा असर? दक्षिण के राज्यों में कौन मारेगा बाजी? सभी सवालों के जवाब एग्जिट पोल के रूप में बस कुछ ही मिनटों के बाद मिलने शुरू होने वाले हैं।
देश की 543 में से 542 सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद होने वाली है। आखिरी चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में समाप्त होने वाला है। चुनाव परिणामों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। लेकिन, उससे पहले थोड़ी देर में आप टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल (Exit Poll) देख सकते हैं।