तेलंगाना चुनाव को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल के अपने अनुमान सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को एक्सिस माइ इंडिया ने भी अपने आंकड़े जारी कर दिए। आंकड़ों को देख साफ पता चलता है कि इस बार तेलंगाना में कांग्रेस की लहर चल रही है और पार्टी काफी आसाम से सरकार बनाने की स्थिति में है। दूसरी तरफ केसीआर को बड़ा झटका लग सकता है और जीत की हैट्रिक से भी वे चूक सकते हैं।

तेलंगाना का क्या कहता एग्जिट पोल?

एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 34-44 सीटें मिलने वाली हैं, वहीं कांग्रेस अपने दम पर 63 से 73 सीटें जीत सकती है। बीजेपी की बात करें तो उसके खाते में इस बार 4 से 8 सीटें जा सकती हैं, वहीं ओवैसी की पार्टी सात सीटें जीत सकती है। वैसे इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की आंधी प्रिडिक्ट की गई है।

उस पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 63-79 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि दूसरा नंबर बीआरएस का है, जिसको 31-47 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 2-4 और AIMIM को 5-7 जबकि अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं। कई दूसरे पोल्स में भी कांग्रेस को ही आगे दिखाया जा रहा है।

क्यों कांग्रेस दिख रही मजबूत?

अब अगर एग्जिट ही एग्जैक्ट पोल साबित होते हैं तो उस स्थिति में कांग्रेस के लिए जीत के दो कारण सबसे अहम रहे हैं। पहले ए रेवंत रेड्डी और दूसरा कर्नाटक फॉर्मूला। असल में तेलंगाना के कई ऐसे इलाके हैं जिनकी सीमा कर्नाटक से मिलती है। ऐसे में इन सभी इलाकों में तय रणनीति के तहत कांग्रेस ने कर्नाटक के ही मंत्रियों ने पार्टी के लिए प्रचार किया और उसका फायदा जमीन पर दिख सकता है।