मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने आज (शनिवार) अपना घोषाण पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘दृष्टि पत्र’ दिया है। प्रदेश मुखिया शिवराज ने राजधानी भोपाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दृष्टिपत्र जारी किया। सीएम शिवराज ने घोषणापत्र में करीब 17 लाख छोटे किसानों को बड़ी सौगात देने का वादा किया है। इनकी सात एकड़ में उत्पादित सारी फसल सरकार खरीदेगी। वहीं महिलाओं के लिए इस बार अलग से घोषणाएं की गई हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र ‘वचन’पत्र के नाम से जारी किया था।

रोडमैप और समाज के हर वर्ग के कल्याण की रूपरेखा…
शिवराज ने कहा कि हमने 2013 के संकल्प पत्र में शामिल चीजों को पूरा करने के साथ साथ कई और योजनाओं की शुरूआत की है। ऐसे ही 2018 में हम लोगों के विकास के लिए और भी नई औऱ जरूरी योजनाएं लाते रहेंगे। हमने एक तरफ विकास का रोडमैप और दूसरी तरफ समाज के हर वर्ग के कल्याण की रूपरेखा पेश की है।

– शिवराज ने दृष्टिपत्र जारी करते हुए कहा- आने वाले समय में वक्त के मुताबिक नई योजनाएं भी शामिल होती रहेंगी।

-इसके साथ ही पिछली जिन योजनाओं से गरीबों और किसानों को फायदा हुआ है उन्हें भी सरकार जारी रखेगी।

 

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक की चरण में 28 नवंबर को मतदान है। गौरतलब है कि प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभी की 230 सीटे हैं। इसके साथ ही 11 दिसंबर को नतीजे सामने होंगे।