लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव समाप्त होने कुछ देर बाद ही टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल्स जारी कर दिए थे। एग्जिट पोल में एनडीए को फिर से पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। न्यूज चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल्स के परिणामों के कुछ देर बाद ही मेरठ में दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि 23 तारीख को मनचाहे चुनाव परिणाम के लिए सामूहिक दुआ करें।
रविवार को चैनल्स द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल्स के परिणामों से नाखुश मुफ्ती ने कहा की देश के मौजूदा हालात को देखते हुए यह जरूरी है कि देश में अमन चैन और मुसलमानों, मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा के लिए सभी को दुआ करनी चाहिए।
मुफ्ती का कहना है कि किसे पता कि कब किसी दुआ कबूल हो जाए और देश बेहतर रास्तों पर चल निकले। उन्होंने कहा कि देश के सभी मुस्लमान रोज की नमाज के बाद 23 मई को अनुकूल परिणाम आने के लिए सामूहिक दुआ करें। यह दुआ चुनाव परिणाम से तीन दिन पहले शुरू होनी चाहिए। देवबंद के मौलवियों ने उनके इस ऐलान के प्रति सहमति जताते हुए सामूहिक दुआ करने का फैसला लिया है।
ऐसे हैं एग्जिट पोल्स के नतीजे: टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को इस बार 300 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। कांग्रेस को 55 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं, एनडीए को टुडेज चाणक्य ने 350 सीटें मिलने की बात कही है। इसके अलावा यूपीए को 95 सीटें मिलने और अन्य को 97 सीट मिलने का अनुमान टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल्स में लगाया गया है।
वहीं, Republic TV-C Voter ने एनडीए को 287 यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं जबकि Republic- Jan Ki Baat ने एनडीए को 305 यूपीए को 124 व अन्य को113 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं, Times Now-VMR ने एनीडीए को 305 यूपीए को 124 और अन्य को 113 को मिलने का अनुमान लगाया है।