लोकसभा चुनाव में इस समय कांग्रेस का घोषणा पत्र विवादों में बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भारत के नागरिकों की संपत्ति को गरीबों में बांट देगी। अब इस बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक बयान सुर्खियों में आ गया है। अमेरिका का जिक्र कर पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया है जो अलग ही सियासी भूचाल लाने वाला है।
सैम पित्रोदा ने कहा है कि अमेरिका में तो विरासत टैक्स चलता है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की भी संपत्ति है, तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी अगर बच्चों के पास जाती है तो 55 फीसदी सरकार ले लेती है। ये काफी दिलचस्प कानून है। कानून कहता है कि आपको अपनी सारी संपत्ति बच्चे के लिए नहीं छोड़नी है, लेकिन आधी पब्लिक लिए छोड़ देनी चाहिए। भारत में तो ऐसा कोई कानून नहीं है। अगर 10 मिलियन भी कमा रहा है, मरने के बाद वो सारा पैसा बच्चों को मिलता है, पब्लिक के पास कुछ नहीं जाता। लोगों को इस पर डिबेट करनी चाहिए। अब मुझे नहीं पता कि निष्कर्ष क्या निकलेगा, लेकिन जब कांग्रेस संपत्ति बांटने की बात करती है, बात नए कानूनों की है। ये कानून आम आदमी के हित के होते हैं, सिर्फ अमीरों के हित के नहीं।
अब बीजेपी ने इस बयान को ही बड़ा मुद्दा बना लिया है। पार्टी की तरफ से अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है। अब सैम पित्रोदा 50 फीसदी विरासत टैक्स की वकालत कर रहे हैं। इसका मतलब है कि जो भी आप अपनी मेहनत से कमा रहे हैं, उसका 50 फीसदी हिस्सा आपके ले लिया जाएगा, ये उस टैक्स से अलग होगा जो आप समय पर देते हैं।
वैसे पीएम मोदी ने तो एक कदम आगे बढ़कर यहां तक कहा था कि कांग्रेस की नजर महिलाओं के सोने, उनके मंगलसूत्र पर है। वो उसे भी बेचना चाहती है। कांग्रेस ने उस बयान पर आपत्ति जरूर जाहिर की है, लेकिन जमीन पर बीजेपी इसी मुद्दे पर आगे बढ़ती दिख रही है। चुनाव में इसे भी एक बड़ा मुद्दा बनाने की पूरी कवायद दिख रही है।
