हरियाणा की गढ़ी सांपला विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला सीट पर जीत हासिल कर ली है। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा में कांग्रेस सरकार बना रही है। इसके लिए बीजेपी विरोधी दलों से साथ आने का आह्वान किया जाएगा।’’ बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस व बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। बीजेपी ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है। ऐसे में आईएएस अशोक खेमका ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा। उन्होंने एक लाइन के ट्वीट में लिखा, ‘‘कमजोर निष्क्रियता मनोहर नहीं हो सकती।’’
गौरतलब है कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों का बहुमत होना जरूरी है। ऐसे में 10 सीटों पर बढ़त बनाने वाली जेजेपी को किंगमेकर की भूमिका में देखा जा रहा है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 47 सीटें जीती थीं और मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था। उस दौरान आईएनएलडी ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था और कांग्रेस अपनी झोली में महज 17 सीटें ही डाल पाई थी।
Highlights
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार गठन के लिए भाजपा या कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा या विपक्षी कांग्रेस में से कोई भी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाती प्रतीत नहीं हो रही है।
हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर नेता और सरकार में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जेजेपी प्रत्याशी राम कुमार गौतम से 5224 वोटों से पीछे चल रहे हैं। कद्दावर जाट नेता कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा छू लिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग हो रही है।