Rajouri Vidhan Sabha Election Result 2024 (राजौरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE: राजौरी विधानसभा सीट के लिए September 25 को मतदान हुआ था। राजौरी विधानसभा सीट पर इस बार BJP ने Vibodh Gupta को उम्मीदवार बनाया। वहीं Congress ने Iftkar Ahmed को उम्मीदवार बनाया। राजौरी सीट पर 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम में JKPDP के QAMAR HUSSAIN जीते थे। राजौरी सीट पर हार जीत का अंतर 2490 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने BJP उम्मीदवार CHOWDHARY TALIB HUSSAIN को हराया था। राजौरी में 2014 के आम चुनाव में 76.09% मतदान हुआ था। चुनाव में 30.63% वोट पाकर JKPDP नंबर 1 रही थी।
Rajouri Vidhan Sabha Election Result 2024 (राजौरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE
यहां देखें राजौरी (जम्मू-कश्मीर) की विधानसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा। इस बार राजौरी विधानसभा सीट पर 8 प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
Jammu-kashmir Vidhan Sabha Election Results 2024 (Jammu-kashmir विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE
यहां जानें Jammu-kashmir की सभी 90 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।
Rajouri (Jammu-kashmir) Vidhan Sabha Election Candidates
यहां देखें राजौरी विधानसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।
उम्मीदवार सूची
उम्मीदवार सूची
उम्मीदवार सूची
Rajouri Last 2 Years Vidhan Sabha Election Results, Winner, Runner-up
यहां देखें राजौरी में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा।
