Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Mizoram, Telangana Election 2018 Schedule Updates: चुनाव आयोग (ईसी) ने शनिवार (छह अक्टूबर) दोपहर तीन बजे मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओम प्रकाश रावत ने बताया, छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर तथा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा।

उनके मुताबिक, मध्‍य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि राजस्‍थान, तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी राज्‍यों की मतगणना 11 दिसंबर, 2018 को होगी। 15 दिसंबर से पहले सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी। तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई। रावत ने इसी के साथ कर्नाटक में होने वाले उपचुनावों की तारीख की घोषणा भी की। उन्होंने बताया, “शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या में तीन नवंबर को उप चुनाव होगा।”

EC ने जारी किया 5 राज्यों का विस चुनाव कार्यक्रम, जानें कब, कहां और कितने चरणों में होगा मतदान

बता दें कि 50 सदस्‍यीय मिजोरम विस का कार्यकाल 15 दिसंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है, जबकि मध्‍य प्रदेश की 230 सदस्‍यीय विस का कार्यकाल 7 जनवरी, 2019 को खत्म होगा। वहीं, 200 सदस्‍यों वाली राजस्‍थान विस का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 को पूरा होगा। साथ ही छत्‍तीसगढ़ में 90 विस सदस्‍य हैं और उनका कार्यकाल 5 जनवरी, 2019 को संपन्न होगा।

उधर, तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव वक्त से पहले ही विस भंग कर चुके हैं, लिहाजा निर्धारित कार्यकाल से पहले चुनाव का रास्ता साफ हुआ। अगर ऐसा न होता तो वहां चुनाव अगले साल होते।

चुनाव आयोग ने बदला प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का वक्‍त, कांग्रेस को शक- मोदी की रैली है वजह

Live Blog

Highlights

    18:20 (IST)06 Oct 2018
    चुनाव में मतदाताओं को मिलेगी ये सहूलियत

    रावत के अनुसार, इस बार के चुनावों में किसी भी एक मतदाता केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन लगी होगी। उसके साथ ही दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए पहली बार ब्रेल में वोटर पर्चियां भी होंगी।

    17:40 (IST)06 Oct 2018
    मिजोरमः राजनीतिक दलों ने EC के ऐलान का किया स्वागत

    मिजोरम में प्रमुख राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने पर ईसी के फैसले का स्वागत किया। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेता और सामाजिक कल्याण मंत्री पीसी लालथानलियाना ने कहा कि राज्य पीसीसी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। पूर्व मंत्री और विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उपाध्यक्ष डॉ.आर लालथांगलियाना ने बताया कि पार्टी चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर उत्साहित है।

    17:09 (IST)06 Oct 2018
    राजस्थानः ये राजनीतिक दिग्गज आजमाएंगे किस्मत

    राजस्थान के विस चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (बीजेपी से) के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अपनी-अपनी किस्मत आजमाएंगे।

    16:47 (IST)06 Oct 2018
    यह है राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम

    राजस्थान में 12 नवंबर को विस चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। 20 नवंबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी, जबकि उसको वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी। मतदान सात दिसंबर को होगा। कुल चार करोड़ 74 लाख, 79 हजार 402 मतदाता चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

    16:29 (IST)06 Oct 2018
    छत्तीसगढ़ः कांग्रेस का आरोप- सत्ता का गलत इस्तेमाल करने को 2 चरण में चुनाव

    छत्तीसढ़ में कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने विस चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद कहा, "ईसी जब रायपुर आया था, तब हमने एक चरण में चुनाव कराने का सुझाव दिया था। पर बीजेपी ने दो चरणों में चुनाव कराने के लिए कहा था। दो चरणों में वोटिंग कराने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि सत्ता का गलत प्रयोग किया जा सके। लेकिन हमें जनता पर यकीन है और उन्हें हम पर विश्वास है। राज्य में अगली सरकार हम ही बनाएंगे।"

    16:24 (IST)06 Oct 2018
    'आंध्र में नहीं होंगे उप चुनाव'

    मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आंध्र प्रदेश के सांसदों का इस्तीफा चार जून को मंजूर कर लिया गया था। पर लोकसभा का सत्र तीन जून को पूरा हो जाएगा। ऐसे में वहां एक साल से कम का वक्त बचा है, लिहाजा आंध्र प्रदेश में उपचुनाव नहीं होंगे।

    15:59 (IST)06 Oct 2018
    राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ चुनाव

    राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वहां 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

    15:59 (IST)06 Oct 2018
    MP में फर्जी ID के मसले पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?

    मध्य प्रदेश में फर्जी पहचान पत्र (आईडी) इस्तेमाल होने के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि उनके पास अभी तक इस संबंध में राज्य से कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलेगी, तो ईसी उस पर कार्रवाई करेगा। एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। वैसे भी नकली आईडी से कोई कुछ नहीं पाएगा, क्योंकि उसे हर स्तर पर जांचा जाता है।

    15:37 (IST)06 Oct 2018
    अभी राज्‍यों में क्‍या है स्थिति?

    मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। 2013 के चुनावों में, राजस्‍थान में बीजेपी ने 160 सीटें, मध्‍य प्रदेश में 166 सीटें व छत्‍तीसगढ़ में 49 सीटें जीती थीं। पर मिजोरम में 2008 से कांग्रेस की सरकार है। 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यहां 34 सीटें जीती थीं।

    15:26 (IST)06 Oct 2018
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव

    कुल सीट-230

    अधिसूचना जारी-2 नवंबर

    वोटिंग-28 नवंबर

    2013 का परिणाम बीजेपी-165 सीट वोट शेयर-44.88% कांग्रेस-58 सीट , वोट-36.38% बीएसपी-4 सीट, वोट- 6.43%

    वोटों की गिनती-11 दिसंबर

    15:24 (IST)06 Oct 2018
    मध्‍य प्रदेश, मिजोरम : पहले चरण का चुनाव कार्यक्रम

    02 नवंबर को अधिसूचना
    09 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख
    10 नवंबर को स्‍क्रूटनी
    24 नवंबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
    28 नवंबर को मतदान

    15:21 (IST)06 Oct 2018
    छत्‍तीसगढ़ का चुनाव कार्यक्रम घोषित

    छत्‍तीसगढ़ : पहले चरण का चुनाव कार्यक्रम

    16 अक्‍टूबर को अधिसूचना
    23 अक्‍टूबर नामांकन की आखिरी तारीख
    24 अक्‍टूबर को स्‍क्रूटनी
    26 अक्‍टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
    12 नवंबर को मतदान

    छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम

    26 अक्‍टूबर को अधिसूचना
    02 अक्‍टूबर नामांकन की आखिरी तारीख
    03 अक्‍टूबर को स्‍क्रूटनी
    05 अक्‍टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
    20 नवंबर को मतदान

    15:12 (IST)06 Oct 2018
    चार राज्‍यों में एक साथ चुनाव

    चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने पर सफाई दी। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा- जरूरी तैयारियों के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हुई। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में एक साथ चुनाव होंगे। 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    15:02 (IST)06 Oct 2018
    चुनाव आयोग की पीसी शुरू, कुछ देर में तारीखों का ऐलान

    चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओम प्रकाश रावत जल्‍द ही मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। चुनावों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

    14:56 (IST)06 Oct 2018
    मप्र विधानसभा चुनाव में होगा 'सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन' का उपयोग : रावत

    भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने मध्य प्रदेश में भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का वादा करते हुए कहा है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में 'सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन' का उपयोग होगा, जिससे आम मतदाता भी गड़बड़ियों की शिकायत चुनाव आयोग तक कर सकेगा। रावत ने कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार एक विशेष एप्लीकेशन 'सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन' का उपयोग किया जाएगा, इससे पहले इस एप्लीकेशन का उपयोग सिर्फ बेंगलुरू शहर में किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी की शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक कर सकता है। इसके लिए संबंधित को फोटो खींचकर इस एप्लीकेशन पर भेजनी होगी। इस शिकायत के मिलते ही 100 मिनट में कार्रवाई होगी और संबंधित को अवगत कराया जाएगा।

    14:44 (IST)06 Oct 2018
    PC का वक्त बदलने को लेकर आई EC की सफाई

    विस चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) आलोचना का शिकार हुआ। ईसी ने इसके बाद साफ किया कि तय कार्यक्रम पीएम की रैली के कारण नहीं बदला गया। बल्कि उसे पत्रकारों और चुनाव अधिकारियों की सुविधा के लिए बदला गया। उन्हीं लोगों ने वक्त की कमी होने के कारण पीसी का वक्त बदलने की मांग की थी।

    14:29 (IST)06 Oct 2018
    EC ने बदला PC का वक्‍त, कांग्रेस को शक- PM की रैली रही वजह

    चुनाव आयोग (ईसी) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए शनिवार (छह अक्टूबर) को अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदल दिया। कांग्रेस पार्टी ने इसी पर शक जताया और कहा कि ईसी के इस फैसले के पीछे की वजह प्रधानमंत्री...जानें क्या है पूरा मामला

    14:10 (IST)06 Oct 2018
    'मतदाता जागरूकता वाली मशीनों से एक्जिट पोल संभव ही नही'

    छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने स्पष्ट किया है कि मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्रादर्श ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से किसी भी परिस्थिति में एक्जिट पोल जैसी स्थिति संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सभी मशीनें केवल मतदाता जागरूकता के लिए हैं। इनमें डमी प्रत्याशी के नाम का उपयोग किया जाता है, न कि वास्तविक प्रत्याशी या पार्टी का नाम। इसलिए यह भ्रम है कि ऐसी मशीनों से एक्जिट पोल किया जा सकता है। सुब्रत साहू ने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों की सीरीज भी अलग है और इस कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली मशीन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही एफएलसी (फस्र्ट लेवल चेकिंग) के बाद ही उपयोग में लाई जा सकती है।

    13:49 (IST)06 Oct 2018
    छत्तीसगढ़ : प्रत्याशियों के खर्च पर आयोग रखेगा पैनी नजर

    छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी। इस सूची के अनुसार, राज्य में रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 85 लाख 45 हजार 819 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 92 लाख 95 हजार 301 एवं 92 लाख 49 हजार 459 महिलाओं की संख्या है। वहीं थर्ड जेंडरों की संख्या 1059 है। प्रदेश के जिलों में सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या रायपुर जिले में 16 लाख 44 हजार 870 है, जबकि सबसे कम 82 हजार 448 मतदाता नारायणपुर जिले में है।

    13:32 (IST)06 Oct 2018
    चुनावी बांड की बिक्री इस महीने

    भारतीय स्टेट बैंक की सभी अधिसूचित शाखाओं में एक से 10 अक्टूबर के बीच चुनावी बांड बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सरकार ने दो जनवरी, 2018 जारी अधिसूचना के जरिए चुनाव बांड योजना 2018 को अधिसूचित किया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार चुनाव बांड वह व्यक्ति खरीद सकता है, जो भारत का नागरिक हो या नागरिकता प्राप्त की हो। कोई व्यक्ति एकल रूप से या अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर चुनाव बांड खरीद सकता है। केवल वही राजनीतिक दल चुनाव बांड प्राप्त सकते हैं, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 45) की धारा 29ए के तहत पंजीकृत हो और जिसने पिछली लोकसभा या विधानसभा में डाले गए कुल मतों का एक प्रतिशत से कम नहीं प्राप्त किया हो। पात्र राजनीकि दल चुनाव बांडों को अधिकृत बैंक के खाते के जरिए भुना सकते हैं।

    13:10 (IST)06 Oct 2018
    चुनाव आते ही भाजपा को राम मंदिर याद आता है : दिग्विजय

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही उन्हें राम मंदिर याद आ जाता है और चुनाव समाप्त होते ही उसे वे भूल जाते हैं। सिंह ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में राफेल लड़ाकू विमान खरीददारी में कथित रूप से हुए घोटाले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राफेल मामले को लेकर झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार से लगातार राफेल की कीमत पूछ रहा है, आखिर क्या कारण है कि सरकार उसकी कीमत नहीं बता रही। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने इस्तीफे की मांग की। 

    12:45 (IST)06 Oct 2018
    यशोधरा ने किया सफाई कर्मियों के साथ भोजन

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं के तौर तरीकों में बदलाव नजर आने लगा है। राज्य की खेल मंत्री और सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाली यशोधरा राजे सिंधिया ने 3 अक्‍टूबर की शाम को सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। स्थानीय कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में सिंधिया ने सफाई कर्मचारियों के कामकाज की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।

    12:21 (IST)06 Oct 2018
    मप्र में भाजपा विरोधी दलों ने की लामबंदी

    मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विरोधी दलों ने लामबंदी शुरू कर दी है। आठ दलों ने तय किया कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए संपूर्ण विपक्षी एकता के लिए 'महागठबंधन' बनाया जाएगा। इसमें कांग्रेस को भी साथ लिया जाएगा। बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), बहुजन संघर्ष दल, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी और प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। भाजपा विरोधी महागठबंधन बनाने पर सैद्धांतिक सहमति के बाद सभी विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए अगली बैठक 7 अक्टूबर को होगी।

    12:04 (IST)06 Oct 2018
    मप्र भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान

    मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान को सौंपी है। राज्य में नवंबर में चुनाव संभावित है, यहां भाजपा के लिए इस बार बड़ी चुनौती है जीत दर्ज कराना। भाजपा की प्राथमिकता में है मध्य प्रदेश, लिहाजा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति के साथ पार्टी नई रणनीति बनाने में लगी है। भाजपा ने तेलंगाना का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और राजस्थान का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बनाया है।

    11:44 (IST)06 Oct 2018
    मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस संग गठबंधन नहीं : मायावती

    बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान कर दिया है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बसपा से गठबंधन चाहते थे, लेकिन दिग्विजय सिंह के चलते यह गठबंधन नहीं हो पाया। मायावती ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की महिला विरोधी, पूंजीपतियों की सहयोगी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ ही हमारी पार्टी ने गठबंधन करने का फैसला किया था।

    11:32 (IST)06 Oct 2018
    मतदान केंद्रों पर दिव्‍यांगों के लिए होगी यह व्‍यवस्‍था

    चुनाव अयोग के दिशानिर्देश के अनुसार, "चुनाव के दिन सभी मतदाता केंद्रों पर दिव्यांग जनों के लिए समुचित यातायात सुविधा होनी चाहिए। इसके लिए सरकार के वाहनों का भी प्रयोग किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी/चुनाव अधिकारी इस परिवहन प्रक्रिया के जिम्मेदार होंगे। सभी जिलों में इसके लिए यातायात नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।"

    11:22 (IST)06 Oct 2018
    चुनाव आयोग दिव्यांग मतदाताओं को आवाजाही की सुविधा मुहैया कराएगा

    चुनाव आयोग ने 'एक भी मतदाता छूटने न पाए' के अपने संकल्प के तहत राज्यों की चुनाव मशीनरी को दिव्यांग मतदाताओं की आवाजाही का प्रबंध करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने मतदान के दिन चुनावी प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी आदेश में चुनाव आयोग ने दिव्यांगों को उनके घरों से मतदाता केंद्रों तक लाने और उन्हें वापस उनके घर पहुंचाने के आदेश दिए। आदेश की प्रति गुरुवार को मीडिया के साथ भी साझा की गई।

    11:09 (IST)06 Oct 2018
    मध्यप्रदेश में आज शाह और राहुल का दौरा

    मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चली हैं। राज्य में शनिवार को सियासी हलचल तेज रहने वाली है, क्योंकि देश की दो प्रमुख पार्टियों के प्रमुखों का एक ही दिन दौरा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इंदौर, झाबुआ, जावरा व उज्जैन में तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर, मुरैना और जबलपुर में नजर आएंगे। वह भूमिहीनों के आंदोलन में भी शिरकत करेंगे।