राजस्थान चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। हर एक प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगा रखा है। किसी सीट पर पार्टी के स्टार प्रचारक वोट मांगने के लिए आ रहे हैं तो कोई प्रत्याशी अपने समर्थन में रैली करने के लिए कलाकारों को बुला रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चुनाव प्रचार में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जो घर-घर जाकर लोगों का ईलाज कर रहा है।

दरअसल अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार डॉक्टर राकेश सिंवानिया मैदान में हैं। पेशे से डॉक्टर रहे सिंवानिया कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय ही मैदान में आ डटे हैं। वे लोगों से जनसंपर्क बढ़ाने और वोट मांगने के लिए घर-घर जाते हैं। किसी के घर में कोई भी बीमार व्यक्ति हो तो उसकी जांच करक परामर्श देने का काम करते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त में। लोग भी अपनी समस्याएं सिंवानिया को बताते हैं। एक महिला ने बताया की उसके पति के सिर पर भारी वस्तु गिरने से लकवा मार गया तो डॉ सिंवासिया तुरंत मरीज को देखने उसके घर जा पहुंचें और मरीज की जांच की।

सिंवानिया के चुनाव प्रचार का यह तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। अजमेर सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में सिंवानिया मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। वे विकास, रोजगार, पानी की समस्या, बरसात के क्षेत्र में जलभराव, खेल और शिक्षा की कमी जैसे बुनियादी मुद्दों को आधार बना कर चुनाव लड़ रहे हैं। वे क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने का वादा भी लोगों से कर रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान 7 दिसंबर को होने वाले हैं। आज यानि की 5 दिसंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। मतदान का नतीजा 11 दिसंबर को आएगा और उस दिन हरएक उम्मीदवार की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा।