New Delhi Lok Sabha Chunav: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने रविवार को मायावती की पार्टी बीएसपी का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वो नई दिल्ली सीट (New Delhi Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने पिछले महीने आम आदमी पार्टी पर दलितों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिल्ली कैबिनेट और AAP से इस्तीफा दे दिया था। बीएसपी में शामिल होने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे लग रहा है कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं।”

उन्होंने बताया कि सोमवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। सोमवार को ही 25 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव में नामांकन करने का आखिरी दिन है। आपको बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj BJP) और आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती (Somnath Bharti AAP) चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही नामांकन कर चुके हैं।

केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे राजकुमार आनंद

राजकुमार आनंद के पास आम आदमी पार्टी की सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय सहित कई विभाग थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली कैबिनेट से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी के टॉप लीडर्स में कोई दलित नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी में दलित विधायकों, मंत्रियों और पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिया जाता।