पंजाब में अभी तक किसी भी पार्टी ने सीएम फेस का चेहरा घोषित नहीं किया है। आम आदमी पार्टी ने जहां मंगलवार को सीएम का चेहरा घोषित करने की बात कही है, वहीं कांग्रेस में इसके लिए रस्साकशी जारी है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जहां सीएम पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं तो वहीं वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पलड़ा भी मजबूत है। अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी इशारों ही इशारों में चन्नी को ही सीएम पद के लिए दावेदार बता दिया है। सोनू सूद के साथ-साथ कांग्रेस भी चन्नी को ही समर्थन करती दिख रही है। इसके लिए बकायदा कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है।

पिछले दिनों सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। कांग्रेस ने उन्हें मोगा से टिकट दिया है। चुनावों को लेकर और सीएम कैंडिडेट को लेकर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो चन्नी को सपोर्ट देते दिख रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर पेज से ट्वीट किया गया है।

सोनू सूद ने कहा- “असली चीफ मिनिस्टर वो, असली राजा वो जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया गया हो, उसको स्ट्रगल नहीं करनी पड़े, उसको बताना नहीं पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं, डिजर्व करता हूं, वो ऐसा होना चाहिए जो बैंक बेंचर हो, उसको पीछे से उठाकर ले और बोले तू डिजर्व करता है, तुम बनो, वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है।”

वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां एक ओर सोनू सूद बोल रहे हैं, वहीं दूसरी और सीएम चन्नी का वीडियो भी चल रहा है। अभी तक की तस्वीर के अनुसार चन्नी, सिद्धू से सीएम पद की दौड़ में आगे दिख रहे हैं।

बता दें कि वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में कांग्रेस के दलित चेहरे के तौर पर जाने जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद के बाद और विधायकों की मीटिंग से खफा जब कैप्टन से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया तब कांग्रेस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चन्नी को सीएम पद सौंप दिया। इससे पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दे दी गई थी। पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।