4 अन्य राज्यों समेत अगले महीने पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी अकाली दल ने चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। शिरोमणी अकाली दल (SAD) के इस मेनीफेस्टो में हर शहर में Wi-Fi से लेकर हर गांव में दाखिल होने वाले रास्ते पर CCTV लगाने जैसे कई वादे किए गए हैं। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में इस मेनिफेस्टो को जारी किया। जानिए और क्या वादे किए:
– दो महीने में हर गरीब को गैस का वादा
– गरीब परिवार को दो महीने के भीतर गैस कनेक्शन दिया जाएगा
– दलितों की पेंशन में 2000 रुपए की बढ़ोतरी
– हर शहर में वाईफाई की सुविधा
– शगन स्कीम की रकम बढ़ाकर 51000 रुपए
– हर गांव में दाखिल होने वाले रास्ते पर सीसीटीवी लगेगा
– मोहाली और अमृतसर आईटी हब
– एक साल में सभी एक्सप्रेस वे का काम पूरा होगा
– मालवा को टेक्स्टाइल बेल्ट बनाएंगे
Ludhiana: Sukhbir Singh Badal releases Shiromani Akali Dal's manifesto for the upcoming #PunjabElections2017 pic.twitter.com/1QP1WRC7gl
— ANI (@ANI) January 24, 2017

