दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान से अंदाजा लगाया जाने लगा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। मंगलवार (10 जनवरी) को मोहाली में एक रैली के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आपका वोट केजरीवाल के नाम पर होना चाहिए। मान लीजिए कि वो आपके सीएम कैंडिडेट हैं।’
सिसोदिया के इस बयान पर सुखबीर सिंह बादल ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘लोगों को केजरीवाल के लिए वोट देने की बात कहकर मनीष सिसोदिया ने अपने प्लान के बारे में बता दिया। उन्होंने दिखा दिया कि वे लोग पंजाबियों पर भरोसा नहीं करते।’
गौरतलब है कि पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए 4 फरवरी को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 11 मार्च को किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी जिसने लोकसभा में चार सीटें जीती थीं उसकी स्थिति पंजाब में मजबूत मानी जा रही है। उसे कांग्रेस और आकाली-बीजेपी के गठबंधन का विकल्प माना जा रहा है। तीनों के बीच कड़ी टक्कर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Ye samajh ke vote do ki aap Arvind Kejriwal ko vote de rahe ho. Aapka vote Kejriwal ke naam pe hai: Manish Sisodia in Mohali (Punjab)
— ANI (@ANI) January 10, 2017
By asking ppl to vote for Kejriwal as Punjab CM,Manish Sisodia has exposed their plan; proves it doesn't trust Punjabis: Sukhbir Singh Badal
— ANI (@ANI) January 10, 2017

