चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख का ऐलान बुधवार (4 जनवरी) को किया गया। उसके बाद कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अकाली-बीजेपी के गठबंधन और आम आदमी पार्टी को पिटाई लगाकर जीत दर्ज करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘दोनों की पिटाई करेंगे, अकाली-बीजेपी की भी और आप की भी, उनको हराएंगे।’ दरअसल, पत्रकार ने अमरिंदर सिंह से जानना चाहा था कि वह पंजाब में किसको अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी समझते हैं। इसपर उन्होंने यह जवाब दिया कि वह किसी को भी अपने आगे नहीं टिकने देंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं, हमने एक ही चरण में चुनाव करवाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को दिया था। हमारा मेनफिस्टो काफी विस्तृत है।’
इससे पहले चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होंगे। इसके अलावा गोवा में भी चार फरवरी को ही चुनाव होंगे। इसके बाद उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को होंगे। फिर मणिपुर में चुनाव होंगे। वहां वोटिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए वोटिंग 4 मार्च और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च हो होगी। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने आगे बताया कि सभी राज्यों के वोटों की गिनती 11 मार्च को एकसाथ की जाएगी।
#WATCH Captain Amarinder Singh says, "Dono ki pitaai karenge, Akali-BJP ki bhi aur AAP ki bhi, unko haraayenge" #Punjabpolls pic.twitter.com/cXRIh3cKRT
— ANI (@ANI) January 4, 2017