कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बोले, ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्वतंत्र तौर पर काम कर रहा है लेकिन इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तरफ से निर्देश मिलते हैं। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तानाशाही जैसा माहौल बन गया है। क्या आपको लगता है कि बेंगलुरु के आयकर निदेशक निर्दोष हैं? मेरे पास भी कई जानकारियां हैं।’

चुनाव आयोग के नोटिस के मद्देनजर पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के अभिनेता विवेक ओबरॉय और प्रॉड्यूसर संदीप सिंह चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया था।

संभल के सपा नेता फिरोज खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर ऐसी टिप्पणी की है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब चुनावी माहौल चलेगा तो रामपुर की शाम रंगीन हो जाएंगी। फिरोज खान ने बीजेपी की संघमित्रा मौर्या पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब कोई खुद को गुंडी बता दे और कोई नाचने का काम करे, वो उनका पेशा है।

Live Blog

21:09 (IST)28 Mar 2019
Punjab: संदिग्ध खलिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते भारत में घुसा

Punjab: खलिस्तान कमांडो फोर्स और खलिस्तान जिंदाबाद फोर्स के संदिग्ध आतंकी अमरिक सिंह को जालंधर में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास यूगांडा की नागरिकता है। एएनआई के मुताबिक वह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा है।

21:00 (IST)28 Mar 2019
UP: सपा-बसपा गठबंधन प्रभारी को सीतापुर में झेलना पड़ा विरोध, जमकर लगे नारे

Uttar Pradesh: सीतापुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। सपा-बसपा गठबंधन के सीतापुर प्रभारी नकुल दुबे के समर्थन और विरोध में जमकर नारे लगे। लोगों ने 'नकुल दुबे वापस जाओ' के नारे भी लगाए। इस दौरान यहां कुर्सियां फेंकने की भी बात सामने आई है।

20:18 (IST)28 Mar 2019
राजनाथ बोले- उरी हमले के बाद मनोहर पर्रिकर के चेहरे पर गुस्सा था, सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी भूमिका थी उनकी

Goa: मनोहर पर्रिकर के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम दो-तीन लोगों को बुलाया था। पर्रिकर जी के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था। उन्होंने रातभर जाग कर ऑपरेशन पर निगरानी रखी और सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी भूमिका निभाई। आपको यह जानकारी नहीं होगी लेकिन हाल ही में हुई एयर स्ट्राइक में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।'

19:32 (IST)28 Mar 2019
कश्मीरः अनंतनाग से हिजबुल आतंकी गिरफ्तार

हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी रमीज अहमद डार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा गया।

18:51 (IST)28 Mar 2019
रमन सिंह के दामाद के नर्सिंग होम पर पुलिस का छापा

छत्तीसगढ़ः रायपुर एसपी ने बताया, 'पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत  गुप्ता के नर्सिंग होम पर छापा मारा है। यह कार्रवाई धोखाधड़ी के मामले में की गई है।'

18:49 (IST)28 Mar 2019
बीजेपी चाहती है जेडीएस उनके समर्थन से सरकार बनाए- एचडी देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बोले, 'बीजेपी कुमारस्वामी को अपने समर्थन से सरकार बनाने के लिए कहने की कोशिश कर रही है। चुनाव से पहले उन्होंने जेडीएस से चुनावी खर्च के लिए राशि बढ़ा दी गई। उन्होंने कुमारस्वामी को मुंबई बुलाने की कोशिश भी की थी जहां पैसा रखा है, लेकिन कुमारस्वामी ने मना कर दिया।'

18:21 (IST)28 Mar 2019
समर्थकों ने धौरहरा से चुनाव लड़ने की मांग पर पकड़ा तो बोले जितिन प्रसाद- वही करूंगा जो कहा जाएगा

धौरहराः समर्थकों द्वारा धर्मशाला में बंद किए जाने के बाद बोले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद- मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, वही करूंगा जो कहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि समर्थकों ने उन्हें लखनऊ जाते समय रास्ते में ही रोक लिया था। वे प्रसाद से धौरहरा सीट से ही लड़ने की मांग कर रहे हैं।

18:13 (IST)28 Mar 2019
विजयवाड़ाः केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू के लिए मांगे वोट

तेलुगु देशम पार्टी के समर्थन में वोट मांगने के लिए जुटे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विजयवाड़ा में लोगों से अपील की। उन्होंने लोगों से कहा- मैं यहां आपसे अपील करने आया हूं कि चंद्रबाबू नायडू जी के समर्थन में अपील करें।

18:13 (IST)28 Mar 2019
विजयवाड़ाः केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू के लिए मांगे वोट

तेलुगु देशम पार्टी के समर्थन में वोट मांगने के लिए जुटे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विजयवाड़ा में लोगों से अपील की। उन्होंने लोगों से कहा- मैं यहां आपसे अपील करने आया हूं कि चंद्रबाबू नायडू जी के समर्थन में अपील करें।

18:11 (IST)28 Mar 2019
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था हंदवाड़ा एनकाउंटर में ढेर आतंकी

हंदवाड़ा एनकाउंटरः मारे गए आतंकी की शिनाख्त जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दानिश के रूप में हुई।

18:09 (IST)28 Mar 2019
कश्मीर में बोले पीएम मोदी- नामदारों के गुरु आतंकियों को क्लीनचिट दे रहे हैं

जम्मू-कश्मीरः अखनूर में प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के नामदार के गुरु जो देश-विदेश में उनके साथ रहते हैं, कांग्रेस की नीति निर्धारित करते हैं। वे टीवी मीडिया के सामने आतंकियों और पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं। जब गुरु ही ऐसा होगा तो चेले कैसे होंगे और चेले के साथी कैसे होंगे?'

18:01 (IST)28 Mar 2019
NCP का बड़ा ऐलान- गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शरद पवार की पार्टी

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली एनसीपी गुजरात में उसी के पुराने नेता के दम पर दमखम से मैदान में उतरने की तैयारी है। दरअसल चुनाव से कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेल ने एनसीपी का दामन थाम लिया था।

17:57 (IST)28 Mar 2019
Kerala: BJP के लोकसभा प्रत्याशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Kerala: कोझीकोड से लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश बाबू को 14 दिनों  की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन पर सबरीमाला मामले में हिंसा से जुड़े एक केस में यह आदेश सुनाया गया है।

17:19 (IST)28 Mar 2019
तेज प्रताप यादव ने छात्र RJD के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, 'मैं छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' इसके बाद उन्होंने लिखा-

नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।
कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

16:57 (IST)28 Mar 2019
समाजवादी पार्टी की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, 5 नाम घोषित

Lok Sabha Election 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इनमें मुरादाबाद, बरेली, उन्नाव, कुशीनगर और झांसी के उम्मीदवार शामिल हैं।

16:53 (IST)28 Mar 2019
कुमार स्वामी बोले, मोदी-शाह के इशारे पर काम कर रहा आयकर विभाग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बोले, 'इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्वतंत्र तौर पर काम कर रहा है लेकिन इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तरफ से निर्देश मिलते हैं। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तानाशाही जैसा माहौल बन गया है। क्या आपको लगता है कि बेंगलुरु के आयकर निदेशक निर्दोष हैं? मेरे पास भी कई जानकारियां हैं।'

16:49 (IST)28 Mar 2019
गोविंद पानसरे हत्याकांड की सुनवाई को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फड़णवीस को लगाई फटकार

गोविंद पानसरे मर्डर केस में सुस्त जांच के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास इस केस के लिए टाइम नहीं है।

16:46 (IST)28 Mar 2019
RJD नेता गिरिनाथ सिंह ने बीजेपी का दामन थामा

Lok Sabha Election 2019 के बीच एक और बड़े नेता ने पाला बदला है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता गिरिनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है।

निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन करते गिरिनाथ सिंह
Caption
16:42 (IST)28 Mar 2019
जया प्रदा को 'गंदी बात' कहने वाले सपा नेता को महिला आयोग का नोटिस

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा है।

16:40 (IST)28 Mar 2019
रॉबर्ट वाड्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 1 अप्रैल को होगा ऐलान

पटियाला हाऊस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत पर फैसला 1 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। तब तक दोनों की अंतरिम राहत जारी रहेगी।

16:26 (IST)28 Mar 2019
जितिन प्रसाद को कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला में बंद किया, कहा- धौरहरा से ही लड़ें चुनाव

कांग्रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद की उम्मीदवारी को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। लखनऊ जाते वक्त उन्हें कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और धौरहरा से ही चुनाव लड़ने की मांग की। बता दें कि उन्हें इस बार धौरहरा के बजाए पार्टी लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतारना चाहती है। हालांकि वे खुद धौरहरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। सीतापुर के रास्ते लखनऊ जा रहे जितिन को कार्यकर्ताओं ने महोली के शंभू दयाल धर्मशाला में बंद कर दिया और उनसे धौरहरा से ही चुनाव लड़ने की मांग की।

15:56 (IST)28 Mar 2019
कर्नाटकः IT दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के लिए उतरे CM कुमारस्वामी समेत कई दिग्गज

कर्नाटक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के विरोध में मुख्यमंत्री खुद विरोध प्रदर्शन के लिए मैदान में उतर आए हैं। सीएम एचडी कुमारस्वामी, डिप्टी सीएम जी परमेश्वर और गठबंधन सरकार के कई वरिष्ठ नेता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जेडीएस नेता और कर्नाटक सरकार में लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टुराजू के मांड्या स्थित ठिकाने पर बुधवार (27 मार्च) को छापा मारा था। इसके बाद गुरुवार (28 मार्च) को सुबह कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी के जैसा रुख अख्तियार करने की चेतावनी दी थी।

15:29 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: जम्मू-कश्मीर में 450 किलोग्राम अफीम के बीजों के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। उसके वाहन से 450 किलोग्राम पोस्त दाना बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार को बनिहाल इलाके में कश्मीर से पंजाब जा रहे एक ट्रक को रोका था। गाड़ी में पोस्त दाना से भरे 18 बैग बरामद किए गए, जिनका वजन 450 किलोग्राम है। पंजाब के कपूरथला निवासी आरोपी चालक गुरमेल सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

14:09 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद की आत्महत्या

हरियाणा में रोहतक स्थित एक गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रोहतक जिले में सुंदाना गांव के बिजेंद्र (42) ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी, बेटे (9) और बेटी (12) की हत्या कर दी। रोहतक पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया, ‘‘बिजेंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।’’

12:38 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: आयकर विभाग ने कर्नाटक के मंत्री पुट्टाराजू के आवास पर छापे मारे

आयकर विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों ने कर्नाटक के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के आवास पर गुरुवार तड़के छापेमारी की। जनता दल सेक्यूलर के नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जद (एस) के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी।

11:53 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: बिहार में सड़क हादसे में दो की मौत

बिहार के पूर्णिया जिला के सदर थाना अंतर्गत दमका चौक के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर ने एक ठेले में टक्कर मार दी। इस हादसे में ठेले पर सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सदर थाना के सहायक निरीक्षक परशुराम ने बताया कि मृतकों की पहचान कोचेली मझुआ गांव निवासी मोहम्मद रहमान आलम और मधेपुरा जिला निवासी मोहम्मद रब्बान आलम के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।

11:41 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: जम्मू-कश्मीर के एक पूर्व आईएएस अधिकारी कांग्रेस में शामिल

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के दौरान 659 नई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कौल कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनोहर नाथ कौल के बेटे विनोद (62) जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुए।
कौल ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मैं बुधवार को श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गया। यह एक तरह से मेरे लिए घर वापसी है, क्योंकि मैं उस परिवार से संबंध रखता हूं, जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से जुड़ा रहा है। मैं राजनीति में आया हूं, इसकी एकमात्र वजह कांग्रेस है। लिहाजा मैंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यात्रा शुरू की।"

11:21 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: बैंक अधिकारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ता को मिला आयकर का नोटिस

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते एक बैंक उपभोक्ता को आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया। पीड़ित सचिन गांधी नगर का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर उसकी मर्जी के बिना 50 लाख रुपए उसके खाते में डाल दिए और कुछ दिन बाद वापिस निकाल लिए। इस वजह से आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना गन्नौर पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गंगाराम, कैशियर अनिल भौरिया, कल्पना व गजेंद्र छिक्कारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

11:11 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: अदालत ने ट्विटर के सीईओ की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक बढ़ाई

राजस्थान उच्च न्यायालय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट से ब्राह्मणों की भावना को कथित तौर पर आहत करने के मामले में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि 24 अप्रैल तक बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग की पीठ ने डोर्से को मामले की पुलिस जांच में शामिल होने का भी निर्देश दिया। पीठ ने उन्हें छूट दी कि वे अपने वकील के जरिए पुलिस के समक्ष पेश हो सकते हैं। अदालत ने उनसे अपने वकील के जरिए पुलिस के सवालों का जवाब देने को कहा।

11:00 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: जयाप्रदा का ट्वीट - रामपुर में एक दानव, करूंगी उसका अंत

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री व राजनेता जयाप्रदा अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। पार्टी ने उन्हें रामपुर सीट से टिकट दिया है। इस बीच जयाप्रदा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ रामपुर में एक दान है, उसका अंत करने आ रही हूं।’’ माना जा रहा है कि उनका निशाना आजम खां पर है।

10:51 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: नोएडा में दो लोग बड़ी रकम के साथ दबोचे

नोएडा पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में बड़ी रकम लेकर जा रहे दो लोगों को हिरासत में लिया। नोएडा के थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस बुधवार दोपहर को चेकिंग कर रही थी। बोलेरो कार सवार सेक्टर-51 निवासी माधवानंद की कार से पुलिस ने 12 लाख रुपए बरामद किए। वहीं, नोएडा के सेक्टर-2 निवासी ऋषभ श्रीवास्तव के पास से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए। बरामद रकम की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

10:41 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 2 महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोंटा थाना में बालेंगतोंग गांव से 10 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने नक्सली नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

10:21 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: परिवर्तन यात्रा का मकसद देश और प्रदेश में परिवर्तन लाना : आजाद

कांग्रेस महासचिव व पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि परिवर्तन यात्रा का मकसद देश और प्रदेश में परिवर्तन लाना है। साथ ही, लोगों तक बीजेपी के कथित कुशासन की पोल खोलना है। हरियाणा में कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दूसरे दिन आजाद ने अपनी पार्टी के केंद्र की सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना देने के वादे पर आम जनता से कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की जरूरत समझती है। इसी वजह से पार्टी बीजेपी की तरह 15 लाख रुपए देने का झूठा वादा नहीं करती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर जिस तरह पहले कांग्रेस ने आम जनता, गरीब, मजदूर के हित में फैसले लिए हैं, उसी प्रकार से 72000 रुपए सालाना देने के फैसले से देश के 5 करोड़ परिवार और 25 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा।

10:11 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: गुजरात सरकार ने किया हार्दिक पटेल की याचिका का विरोध

गुजरात सरकार ने बुधवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक दंगे के मामले में उनकी दोषसिद्धि पर स्थगन आदेश देने की मांग करने वाली याचिका का विरोध किया। पटेल ने उच्च न्यायालय में यह याचिका इसलिए दायर की है, क्योंकि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। सरकारी वकील मितेश अमीन ने अदालत से कहा कि पटेल करीब 17 मुकदमों का सामना कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उनका चरित्र ठीक नहीं है। पटेल के वकील ने कहा कि अगर स्थगन आदेश नहीं दिया गया तो उससे मुवक्किल को ‘‘अपूरणीय क्षति’’ होगी, क्योंकि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं। जुलाई 2018 में सत्र अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी। वे फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं।

10:00 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: ट्रक से आठ टन विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से करीब आठ टन विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को बगैर किसी सुरक्षा के परिवहन किया जा रहा था। कवर्धा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से कुल 7.4 मीट्रिक टन विस्फोटक बरामद किया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पंडरिया की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तब उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।

09:53 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: जनता के बीच जाकर बीजेपी की ‘जुमलेबाजी’ का जवाब दें कार्यकर्ता : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर बीजेपी की ‘जुमलेबाजी’ का जवाब दें। साथ ही, लोगों को बीजेपी सरकार की नाकामियां बताएं। अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं प्रियंका ने ‘हमारा बूथ, हमारा गौरव’ अभियान के तहत कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, ‘हम गांवों में जाएं और बीजेपी की जुमलेबाजी का जवाब दें। लोगों को सच्चाई बताएं। सरकार की नाकामियां बताएं। जब तक हम लोग इन बातों को लेकर जनता के बीच नहीं जाएंगे, तब तक लोगों को सच्चाई का पता नहीं लगेगा।’ प्रियंका ने मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में 1956 बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया।

09:40 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: पावस्कर के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री नहीं हुए शामिल

एमजीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद गोवा की कैबिनेट में शामिल किए गए दीपक पावस्कर के शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री शामिल नहीं हुए। समारोह में शामिल नहीं होने वाले मंत्रियों में बीजेपी के भी मंत्री शामिल हैं। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पावस्कर को राजभवन में बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मंत्रियों नीलेश कैबराल, गोविंद गवाड़े और अजगांवकर के अलावा गोवा कैबिनेट के अन्य सदस्य शामिल नहीं हुए।

09:30 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले के यरवन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया। अधिकारी ने बताया कि अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। ताजा रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।

09:20 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE: अदालत ने राहुल गांधी के सम्मन पर रोक की अवधि 18 अप्रैल तक बढ़ाई

झारखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को भाजपा के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में उनके खिलाफ निचली अदालत द्वारा जारी सम्मन पर लगी रोक 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान गांधी के अधिवक्ता राजीव रंजन ने न्यायमूर्ति एके गुप्ता की पीठ से समय मांगा, जबकि याचिकाकर्ता के वकील विनोद साहू ने रोक हटाने का अनुरोध किया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की। साथ ही, तब तक निचली अदालत के सम्मन पर रोक जारी रखने की अनुमति दी। उच्च न्यायालय ने इससे पहले 21 जनवरी को सम्मन पर रोक लगाई थी।

09:10 (IST)28 Mar 2019
National Hindi News Today LIVE:नामांकन भरने से पहले रोड शो में भाग लेंगे शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 मार्च को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरने से पहले चार किलोमीटर लंबे रोड शो में भाग लेंगे। गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वाघानी ने बुधवार को कहा कि रोड शो नारनपुरा में सरदार पटेल मूर्ति से शुरू होकर पाटीदार चौक पर जाकर खत्म होगा। बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है।