झारखंड में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते दिख रहे हैं कि जो भी पिछले 11 साल में जो भी उनसे लड़ने आया है उसकी अकाल मृत्यु हो गई है। 14 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एलजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा है कि ये सांसद हैं या गुंडा। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं और मेरा परिवार दुबे के निशाने पर है।’
सांसद निशिकांत दुब के इस इंटरव्यू का छोटा सा हिस्सा ही वायरल हो रहा है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि यह इंटरव्यू कब का है और किस कॉन्टेक्स्ट में यह बात कही गई है। इस वीडियो में दुबे कह रहे हैं, ‘पिछले 11 साल में जो-जो मेरे से लड़ने आया है या जिसने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया है. या धोखा दिया है। तो वह जेल गया है, या मर्डर केस में फंस गया है। उसकी अकाल मृत्यु हो गई है। उसका ऐक्सिडेंट हो गया।’
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एलजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने लिखा, ‘माननीय सांसद का बयान सुनिए कि इनसे जो भी लड़ेगा वह या तो जेल जाएगा या मर्डर केस में फंस जाएगा या उसकी दुर्घटना में मौत या अकाल मृत्यु (हत्या) हो जाएगी..यहाँ तो इनके निशाने पर मैं और मेरा पूरा परिवार है..अब प्रतिकार किनका होना चाहिए यह आप जनता ही तय करें..’
माननीय सांसद का बयान सुनिए कि इनसे जो भी लड़ेगा वह या तो जेल जाएगा या मर्डर केस में फंस जाएगा या उसकी दुर्घटना में मौत या अकाल मृत्यु (हत्या) हो जाएगी..यहाँ तो इनके निशाने पर मैं और मेरा पूरा परिवार है..अब प्रतिकार किनका होना चाहिए यह आप जनता ही तय करें..@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/1PhksV1xdz
— Rajesh Verma (@Rajeshverma_Bgp) November 4, 2020
निशिकांत दुबे ने कहा है कि यह वायरल वीडियो काफी पुराना है। उन्होंने यह भी कहा, ‘अब तक जो हुआ है वही बात मैंने कही है। जब पहली बार मैं देवघर गया तो वहां स्टेशन पर एक शख्स ने मुझपर हमला कर दिया। वह 6 महीने बाद कैंसर से मर गया। त्रिवेणीनगर के एक यादव ने गाली-गलौज की तो 6 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई।’ दुबे ने कहा, मैं बाबा वैद्यनाथ का बेटा हूं। इन लोगों को नहीं पता कि क्या सही है और क्या गलत है। बहुत सारे महापुरुषों के