गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे सोमवार को आए हैं। दोनों ही राज्यों में एकतरफा बढ़त के साथ कमल खिला है। भाजपा की जीत के पीछे क्या वजह रही, यह दिन भर चर्चा का विषय रहा। टीवी चैनलों पर डिबेट में विशेषज्ञों ने इस पर अपनी राय दी। चुनावी नतीजों पर इसी बीच एक डिबेट शायराना डिबेट भी देखने को मिली। पैनलिस्ट इसमें एक दूजे को शेरो-शायरी के जरिए जवाब दे रहे थे। इधर से एक शेर पूरा होता, तो उधर से जवाबी शायरी हाजिर हो जाती। एंकर भी इस दौरान शेर का आनंद उठाते दिखे। यह वाकया अंग्रेजी चैनल द रिपब्लिक से जुड़ा हुआ है। सोमवार को दोनों राज्यों को चुनावी नतीजों को लेकर इस पर डिबेट हो रही थी। टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी इसे मॉडरेट कर रहे थे। कार्यक्रम में उनके साथ पीएमओ के राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह और सपा सरकार में मंत्री रहे नावेद सिद्दीकी मौजूद थे।
डिबेट की शुरुआत में अर्नब ने सिद्दीकी को बोलने का मौका दिया। उन्होंने मशहूर शायर मुन्नर राणा का शेर पढ़ कर अपनी बात कही। बोले, “बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है। बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है। आज जिसे आप मैन आप मैन ऑफ द मैच कह रहे हैं, वह कहीं न कहीं इस वक्त चिंता में है, क्योंकि 2019 में फाइनल है।
यहां देखें गुजरात विधानसभा चुनाव के सीटवार नतीजे
जीतेंद्र भी इस पर शेर के जरिए सिद्दीकी को जवाब देते हैं। वह फैज अहमद फैज की शायरी पढ़ते हुए कहते हैं, “वह बात सारे फसाने में जिसका जिक्र न था, वह बात उनको बहुत नागवार गुजरी है।” सिद्दीकी इस फिर से एक शेर फर्माते हैं। सुनिए उन्होंने कौन सा शेर सुनाया और आगे कैसे अर्णब ने उस पर आनंद लिया-
#Dec18WithArnab | WATCH: Naved Siddiqui and MoS PMO Jitendra Singh engage in hilarious ‘sher-shayari’ while discussing election results https://t.co/bHsspHMjMk pic.twitter.com/H3pQV9DrZI
— Republic (@republic) December 18, 2017