कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी पहुंची। इस मौके पर प्रियंका ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जीतने पर राहुल गांधी की पीएम बनेंगे। गौरतलब है कि अक्सर भाजपा की ओर से गठबंधन पर निशाना साधा जाता है कि उनके पास पीएम पद के लिए एक दावेदार तक नहीं है। ऐसे मे प्रियंका का यह बयान उन सभी सवालों का जवाब है जो भाजपा की ओर से अक्सर पूछा जाता है।
Live Blog
Live Updates
सूचना पर एक्शन लेते हुए गुजरात पुलिस ने उन सात महिलाओं को हिरासत में लिया है, जोअपने कपड़ों के नीचे टेप का इस्तेमाल करके अपने शरीर के चारों ओर शराब की बोतलें बांध रखती थीं। बता दें कि वडोदरा क्राइम ब्रांच ने बुधवार (27 मार्च) को 30 साल से 50 साल की उम्र की सात महिलाओं को 33,200 रुपए की अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद किया। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि वह 2 अप्रैल को बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि गिरिराज नवादा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वह सीट लोजपा के खाते में चले जाने से ऐसा नहीं हो पाया।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें एंटी मिसाइल की लॉन्चिंग दिखाई गई है। बता दें कि इस मिसाइल का ही इस्तेमाल मिशन शक्ति के लिए किया गया था जिसके बारे में पीएम मोदी ने आज (27 मार्च) को बताया था। वहीं पीएम मोदी के संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर विपक्ष के हमले शुरू हो गए थे।
प्रियंका गांधी अमेठी में हैं ऐसे में वहां जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो चुनाव लड़ेंगी या नहीं। तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला पार्टी करेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं।
अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा से मीडिया ने सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ कहते हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका को सिर्फ चुनाव के वक्त ही मंदिर याद आता है। इस पर प्रियंका ने जवाब दिया- उनको कैसे पता कि जब चुनाव नहीं होते है तो मैं मंदिर जाती हूं या नहीं।
ओडिशा: बीजू जनता दल (BJD) ने चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो एक पत्रकार के साथ कार में हैं। पोस्ट में बताया गया है कि राहुल ने खुद अपनी कार में पत्रकार को एम्स तक छोड़ा और रास्ते में खुद रूमाल से उसका खून भी पोछा।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया। बता दें कि उन्होंने यह कदम महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमपीजी) के दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद उठाया। धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे।
मलयालम की नामचीन लेखिका अशिता का बुधवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें अपनी मर्मस्पर्शी कहानियों और कविताओं के माध्यम से महिलाओं की पीड़ा और भावनाओं के चित्रण के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों से 63 वर्षीय अशिता कैंसर से जूझ रही थीं। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मंगलवार सुबह लेखिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। अशिता का जन्म त्रिशूर में पांच अप्रैल 1956 में हुआ था। उन्होंने अपनी अलहदा लेखन शैली और कहानियों के लिए विषयों के चयन के जरिए मलयालम की महिला लेखिकाओं में अपनी अलग जगह बना ली। अशिता ने 20 से अधिक किताबें लिखी थीं। लघुकथा लेखन के अलावा उन्हें कविता, बाल साहित्य और अनुवाद के लिए भी जाना जाता है।
एटीएस से बचने के लिए ड्रग्स माफिया ने पोरबंदर में खुद ही 500 करोड़ के ड्रग्स में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि यह ड्रग्स गुजरात लाया जा रहा था। एटीएस को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बीच पर घेराबंदी कर दी। ऐसे में माफिया ने बीच समंदर में ही अपनी बोट में आग लगा दी और 500 करोड़ का ड्रग्स जला डाला। इसके बाद एटीएस के अधिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की वैज्ञानिकों की अप्रतिम उपलब्धि का ‘श्रेय’ खुद लेने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को दूसरों द्वारा हासिल की गई उपलब्धि या काम करने का श्रेय खुद को देना बंद करना चाहिए। एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने का श्रेय हमारे वैज्ञानिकों को जाता है। मोदी सरकार पिछले पांच साल में देश की जनता को कोई भी राहत पहुंचाने में विफल रही है।’’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित करके जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज नरेंद्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे। उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया।’’ प्रधानमंत्री के उद्बोधन का टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद सपा अध्यक्ष का ट्वीट आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह (27 मार्च) ट्वीट करके राष्ट्र के नाम संदेश देने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा।’’ ऐसे में हर तरफ पीएम मोदी के संदेश को लेकर कयास लगने लगे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिन से चल रही हैं। इस बीच उर्मिला के दिल्ली पहुंचने की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि वे आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 71 गुंडों को जिलाबदर किया है। जिला मैजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि 71 गुंडे वर्तमान में जिला बदर चल रहे हैं। प्रशासन के संज्ञान में आया है कि इनमें से कुछ जनपद में प्रवास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी जिलाबदर अपराधी अगर जनपद में कहीं पर भी प्रवास करते हुए पाया जाए तो तुरंत संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित करें। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत तीन उम्मीदवारों की सीटें घोषित की गई हैं। इनमें देवेंद्र यादव, हेमराज वर्मा और आनंद सेन शामिल हैं। देवेंद्र को एटा, हेमराज को पीलीभीत और आनंद सेन को फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार (26 मार्च) को कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा। अब्दुल्ला ने आंध्र प्रदेश के कडपा नगर में तेलुगू देशम पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम कश्मीर में तनाव के लिए जिम्मेदार हैं... हम जन्नत का ख्याल नहीं रख सके।’’ उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दुश्मन बने रहेंगे तो दोनों देशों की प्रगति रुक जाएगी।
बीजेपी ने श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान के निर्णय की सराहना करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर मंगलवार (26 मार्च) को हमला बोला। उधर, विस्थापित कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने भी शारदा पीठ खोलने के पाकिस्तान सरकार के कथित फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि शारदा पीठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित है। बीजेपी ने कहा कि यह क्षेत्र पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में है और भारत इसे वापस लेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘उमर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित शारदा पीठ को खोलने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की तरह भारत का अभिन्न अंग है।
मध्य प्रदेश में धार जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर महू-नीमच मार्ग पर मंगलवार (26 मार्च) को पुलिस ने एक मारुति वैन से 88 लाख रुपए बरामद किए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान यह नकदी मिली। कानवन पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया, ‘‘जांच के दौरान एक मारुति वैन में पुलिस को 88,08,252 रुपए मिले। इस वैन में बैठे 2 व्यक्तियों से नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है।’’
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विवाद के बाद एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार (26 मार्च) को गोली मारकर व्यापारी की हत्या कर दी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने ‘भाषा’ को बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका इलाके में आरक्षक मनोज सेन ने पुराने वाहनों के व्यवसायी संजय अग्रवाल की इंसास रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। संजय अग्रवाल श्री साईं मोटर्स के नाम से पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करता था। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक मनोज सेन ने संजय अग्रवाल से 4 मार्च को 3.70 लाख रुपए में पुरानी कार का सौदा किया था। इसके लिए सेन ने संजय को तीन लाख रुपए भी दे दिए थे। बताया जा रहा है कि कार दूसरे दिन ही खराब हो गई। सेन ने संजय से कार ठीक कराने के लिए कहा तो व्यापारी ने गाड़ी को अपने पास रख लिया। सेन लगातार संजय से कार ठीक कराने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी इसी सिलसिले में साईं मोटर्स गया। वहां दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मनोज ने इंसास राइफल से संजय अग्रवाल पर गोलियां चला दीं।
महाराष्ट्र में एक कांग्रेस विधायक ने पार्टी दफ्तर से 300 कुर्सियां उठवा लीं। माना जा रहा है कि लोकसभा का टिकट कटने से नाराज होकर विधायक ने यह कदम उठाया। सिलोद से विधायक सत्तार ने कहा कि वे पार्टी छोड़ चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है। बताया जा रहा है कि कुर्सियां न होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक एनसीपी के दफ्तर में हुई। सूत्रों के मुताबिक, सत्तार को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें औरंगाबाद सीट से लोकसभा का टिकट देगी। पार्टी ने इस सीट पर विधान परिषद सदस्य सुभाष झंबाद को टिकट दिया। माना जा रहा है कि शायद इससे सत्तार नाराज हो गए।