Lok Sabha Election 2019 में चौथे चरण के तहत आज (29 अप्रैल) 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 71 लोकसभा सीटों में बिहार की 5, महाराष्ट्र की 17, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश-ओडिशा और मध्य प्रदेश की 6-6, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान 76.47 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में हुआ। बता दें कि चौथे चरण के दौरान भी यहां हिंसक घटनाएं हुईं। वहीं, मध्य प्रदेश में 65.86%, ओडिशा में 64.05%, झारखंड में 63.40%, राजस्थान में 62.86 प्रतिशत, बिहार में 53.67 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 53.12, महाराष्ट्र में 51.06 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में 9.79 हुई है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान झड़प हुई। वहीं, आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ था। उस दौरान मुर्शिदाबाद में एक वोटर की मौत हो गई थी। उधर, बीरभूम में टीएमसी नेता के घर भीड़ ने हमला कर दिया है।
घाटमपुर क्षेत्र स्थित गौरी नवल गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है l गौरी नवल गांव की आबादी लगभग 700 है l गांव में वोटरों की संख्या लगभग साढ़े चार सौ के करीब है l ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गुड़िया देवी के पति ब्रह्मदीन शौचालय के लिए पैसे की डिमांड करता है l जब उसकी शिकायत अधिकारियों की जाती है तो वे भी प्रधान का सपोर्ट करते हैंl
24 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में दिए गए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह को नोटिस जारी किया है। बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग वंदे मातरम नहीं बोल सकते, वे मातृभूमि की सेवा नहीं कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक कागज की मिल में आग लग गई। आग ने दो और मिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से करीब छह करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति और कच्चा माल जल कर खाक हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां भोपा रोड पर स्थित औद्योगिक इलाके में रविवार शाम को हुई घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान झड़प होने की जानकारी मिल रही है। वहीं, आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ था। उस दौरान मुर्शिदाबाद में एक वोटर की मौत हो गई थी।
वाराणसी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आज (29 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। बता दें कि अजय राय का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है, जो वाराणसी सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के जेमुआ में गांव वालों ने मतदान का बायकॉट किया है। गांव वालों का कहना है कि आसनसोल के पोलिंग बूथ नंबर 222 और 226 पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात नहीं हैं। वोटर्स के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों ही पोलिंग स्टेशन पर मतदान रद्द कर दिया गया है।
बिहार की बेगूसराय सीट से भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खानी पड़ेगी। बता दें कि यहां कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह से है।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 111 में EVM में गड़बड़ी की जानकारी सामने आ रही है। इसके चलते मतदान रोक दिया गया है।