Lok Sabha Election 2019 में चौथे चरण के तहत आज (29 अप्रैल) 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 71 लोकसभा सीटों में बिहार की 5, महाराष्ट्र की 17, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश-ओडिशा और मध्य प्रदेश की 6-6, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान 76.47 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में हुआ। बता दें कि चौथे चरण के दौरान भी यहां हिंसक घटनाएं हुईं। वहीं, मध्य प्रदेश में 65.86%, ओडिशा में 64.05%, झारखंड में 63.40%, राजस्थान में 62.86 प्रतिशत, बिहार में 53.67 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 53.12, महाराष्ट्र में 51.06 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में 9.79 हुई है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान झड़प हुई। वहीं, आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआई आर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ था। उस दौरान मुर्शिदाबाद में एक वोटर की मौत हो गई थी। उधर, बीरभूम में टीएमसी नेता के घर भीड़ ने हमला कर दिया है।

Live Blog

18:41 (IST)29 Apr 2019
सनी देओल और बॉबी देओल ने किया मतदान
18:18 (IST)29 Apr 2019
कानपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

घाटमपुर क्षेत्र स्थित गौरी नवल गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है l गौरी नवल गांव की आबादी लगभग 700 है l गांव में वोटरों की संख्या लगभग साढ़े चार सौ के करीब है l ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गुड़िया देवी के पति ब्रह्मदीन शौचालय के लिए पैसे की डिमांड करता है l जब उसकी शिकायत अधिकारियों की जाती है तो वे भी प्रधान का सपोर्ट करते हैंl

18:16 (IST)29 Apr 2019
राजनीति को लेकर बोले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, देखें Video
18:14 (IST)29 Apr 2019
मुकेश अंबानी ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट
18:13 (IST)29 Apr 2019
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस

24 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में दिए गए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह को नोटिस जारी किया है। बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो लोग वंदे मातरम नहीं बोल सकते, वे मातृभूमि की सेवा नहीं कर सकते हैं।

15:48 (IST)29 Apr 2019
कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब में किया नामांकन
15:47 (IST)29 Apr 2019
मुजफ्फरनगर में तीन पेपर मिलों में आग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक कागज की मिल में आग लग गई। आग ने दो और मिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से करीब छह करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति और कच्चा माल जल कर खाक हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां भोपा रोड पर स्थित औद्योगिक इलाके में रविवार शाम को हुई घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

13:33 (IST)29 Apr 2019
जानें, दोपहर 12 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
12:33 (IST)29 Apr 2019
राजीव खेल रत्न अवॉर्ड के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश
11:55 (IST)29 Apr 2019
AAP सांसद और संगरूर से प्रत्याशी भगवंत मान के खिलाफ शिकायत दर्ज
11:34 (IST)29 Apr 2019
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त और बीजेपी की पूनम महाजन ने किया मतदान
11:03 (IST)29 Apr 2019
मुंबई : मतदान के लिए एक महिला को ऐसे लेकर पहुंचे उसके परिजन
10:57 (IST)29 Apr 2019
आसनसोल में TMC समर्थकों ने तोड़ी BJP प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान झड़प होने की जानकारी मिल रही है। वहीं, आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है।  बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ था। उस दौरान मुर्शिदाबाद में एक वोटर की मौत हो गई थी।

10:41 (IST)29 Apr 2019
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पीएम मोदी व अमित शाह पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
10:20 (IST)29 Apr 2019
आमिर खान ने पत्नी किरण के साथ डाला वोट
10:05 (IST)29 Apr 2019
आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, देखें Video
10:04 (IST)29 Apr 2019
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, देखें वीडियो
09:52 (IST)29 Apr 2019
सुबह 9 बजे तक जानें कहां कितना हुआ मतदान
09:20 (IST)29 Apr 2019
कन्नौज में अब शुरू हुआ मतदान
09:19 (IST)29 Apr 2019
कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में किया मतदान
08:47 (IST)29 Apr 2019
वोट डालने के बाद उर्मिला मातोंडकर के चेहरे पर दिखी ऐसी खुशी
08:46 (IST)29 Apr 2019
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो ने पत्नी संग किया मतदान
08:44 (IST)29 Apr 2019
नामांकन से पहले शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय

वाराणसी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आज (29 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। बता दें कि अजय राय का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है, जो वाराणसी सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

08:40 (IST)29 Apr 2019
पश्चिम बंगाल के 2 बूथों पर वोटर्स का प्रदर्शन, मतदान रद्द

पश्चिम बंगाल के जेमुआ में गांव वालों ने मतदान का बायकॉट किया है। गांव वालों का कहना है कि आसनसोल के पोलिंग बूथ नंबर 222 और 226 पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात नहीं हैं। वोटर्स के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों ही पोलिंग स्टेशन पर मतदान रद्द कर दिया गया है।

08:37 (IST)29 Apr 2019
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने किया मतदान
08:29 (IST)29 Apr 2019
वोट डालने पहुंचे कन्हैया कुमार, कही यह बात

बिहार की बेगूसराय सीट से भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खानी पड़ेगी। बता दें कि यहां कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह से है।

08:20 (IST)29 Apr 2019
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में किया मतदान
08:19 (IST)29 Apr 2019
उन्नाव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज वोट डालने पहुंचे पोलिंग बूथ
08:19 (IST)29 Apr 2019
परेश रावल ने पत्नी संग किया मतदान
07:56 (IST)29 Apr 2019
आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने डाला वोट
07:54 (IST)29 Apr 2019
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव में किया मतदान
07:45 (IST)29 Apr 2019
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मतदान रुका

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 111 में EVM में गड़बड़ी की जानकारी सामने आ रही है। इसके चलते मतदान रोक दिया गया है।

07:44 (IST)29 Apr 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने मुंबई में किया मतदान