19 मई को एग्जिट पोल सामने आए थे। जिसमें एनडीए को बढ़त देखने को मिल रही है। इस एग्जिट पोल के साथ ही राजनीति गरमा गई और विपक्ष ने एग्जिट पोल पर ही हमला करना शुरू कर दिया। एक तरफ जहां कल कुल राज्यों के हिसाब से एग्जिट पोल आया था। ऐसे में आज सीटों के मुताबिक रिजल्ट सामने आ रहे हैं। तो जानते हैं कहां पर कौन सी पार्टी मार रही है बाजी।

हाल ही में विवेक ओबेरॉय अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। जिसमें ऐश्वर्या राय और सलमान खान भी थे। वहीं पोस्ट में अभिषेक बच्चन भी थे। विवेक ने पोस्ट को एग्जिट पोल से जोड़कर पोस्ट किया था। हालांकि इस पोस्ट के बाद से विवेक की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। दरअसल पोस्ट के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र वुमेन कमीश्न ने विवेक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

 

Live Blog

Highlights

    19:59 (IST)20 May 2019
    EXIT POLL 2019: अखिलेश और डिप्पल को मिलेगा जीत

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से डिंपल यादव और आजमगढ़ से अखिलेश यादव को जीत मिल रही है। बता दें कि आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ की हार हो रही है। वहीं कन्नौज से सुब्रत पाठक की हार हो सकती है।

    19:30 (IST)20 May 2019
    जानें गुजरात के गांधीनगर और केरल के वायनाड का हाल

    गुजरात के गांधीनगर से इस बार बीजेपी की ओर से अमित शाह मैदान में हैं। इंडिया टुडे- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 70 प्रतिशत, कांग्रेस को 26 प्रतिशत मिल रहा है। वहीं वायनाड में कांग्रेस को 67 प्रतिशत, बीजेपी को 7 प्रतिशत और अन्य को 26 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।

    19:11 (IST)20 May 2019
    कमलनाथ का बीजेपी पर वार, कहा- खुद को बचाने के लिए सरकार को परेशान कर रहे हैं वो

    मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा- पहले दिन वो ऐसा ही कर रहे हैं, पिछले 5 महीनों में कम से कम 4 बार मजोरिटी साबित कर चुके हैं। लेकिन वो फिर से ऐसा करना चाहते है, तो हमे कोई दिक्कत नहीं है। वो मौजूदा सरकार को परेशान करने और खुद को बचाने के लिए सबकुछ कर रहे हैं। हमारी सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।

    18:43 (IST)20 May 2019
    EXIT POLL 2019: TMC को मिलेगी इन सीटों पर जीत

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 24 सीटों पर जीत रही है टीएमसी- आसनसोल, बर्धमान दुर्गापुर, रायगंज, जंगीपुर, बैरकपुर, श्रीरामपुर, घाटल, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जलपाईगुड़ी, कृष्णानगर, बनगांव, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जॉयनगर, मथुरापुर, उलुबेरिया, तमलुक, कांथी, बोलापुर, बीरभूम।

    18:41 (IST)20 May 2019
    एक नजर में जानें पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का हाल

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों का हाल।
    1. आसनसोल: टीएमसी
    2. बर्धमान दुर्गापुर: टीएमसी
    3. रायगंज: टीएमसी
    4. मालदा उत्तर: बीजेपी
    5. जंगीपुर: बीजेपी
    6. बैरकपुर: टीएमसी
    7. श्रीरामपुर: टीएमसी
    8. हुगली: बीजेपी
    9. घाटल: टीएमसी
    10. मेदिनीपुर: बीजेपी
    11. डायमंड हार्बर: टीएमसी
    12. जाधवपुर: टीएमसी
    13. कोलकाता दक्षिण: टीएमसी
    14. कोलकाता उत्तर: टीएमसी
    15. कूच बिहार: बीजेपी
    16. अलीपुरद्वार: बीजेपी
    17. जलपाईगुड़ी: टीएमसी
    18. दार्जिलिंग: बीजेपी
    19. बालुरघाट: बीजेपी
    20. मालदा दक्षिण: कांग्रेस
    21. बहरामपुर: कांग्रेस
    22. मुर्शिदाबाद: बीजेपी
    23. कृष्णानगर: टीएमसी
    24. राणाघाट: बीजेपी
    25. बनगांव: टीएमसी
    26. दमदम: टीएमसी
    27. बारासात: टीएमसी
    28. बशीरहाट: टीएमसी
    29. जॉयनगर: टीएमसी
    30. मथुरापुर: टीएमसी
    31. हावड़ा: बीजेपी
    32. उलुबेरिया: टीएमसी
    33. आरामबाग: बीजेपी
    34. तमलुक: टीएमसी
    35. कांथी: टीएमसी
    36. झारग्राम: बीजेपी
    37. पुरुलिया: बीजेपी
    38. बांकुरा: बीजेपी
    39. बिष्णुपुर: बीजेपी
    40 बर्धमान पूर्व: बीजेपी
    41. बोलापुर: टीएमसी
    42. बीरभूम: टीएमसी

    18:35 (IST)20 May 2019
    पश्चिम बंगाल में इन दो सीटों पर मजबूत हो सकती है पंजे की पकड़

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल कांग्रेस मालदा दक्षिण और बहरामपुर दो लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमा सकती है।

    18:34 (IST)20 May 2019
    ममता के गढ़ में इन सीटों पर खिल सकता है कमल, जानें नाम

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार टीएमसी को कड़ी चुनौती दे सकती है। ऐसे में सर्वे के मुताबिक इन सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है- हुगली, मेदिनीपुर, मालदा उत्तर, कूच बिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, बालुरघाट, मुर्शिदाबाद, राणाघाट, आरामबाग, हावड़ा, बिष्णुपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, बर्धमान पूर्व।

    18:32 (IST)20 May 2019
    जानें पश्चिम बंगाल की इन अहम सीटों का हाल, किसको मिल सकती है कौन सी सीट

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल का हाल कुछ ऐसा नजर आ रहा है:
    कूच बिहार- बीजेपी
    अलीपुरद्वार - बीजेपी
    जलपाईगुड़ी - टीएमसी
    दार्जिलिंग - बीजेपी
    बालुरघाट - बीजेपी
    मालदा दक्षिण- कांग्रेस
    बहरामपुर- कांग्रेस
    मुर्शिदाबाद - बीजेपी
    कृष्णानगर- टीएमसी
    राणाघाट - बीजेपी
    बनगांव - टीएमसी
    दमदम - टीएमसी

    18:31 (IST)20 May 2019
    जंगीपुर में हार सकता है कांग्रेस प्रत्यााशी, टीएमसी के खाते में जा सकती है सीट

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में कांग्रेस के अभिजीत मुखर्जी हार सकते हैं। वहीं यह सीट टीएमसी के खाते में जाती दिख रही है।

    18:29 (IST)20 May 2019
    बीजेपी के बाबुल सुप्रियो को मिल सकती है हार, मुनमुन सेन को मिल सकती है जीत

    एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो हार सकते हैं। जबकि टीएमसी की मुनमुन सेन जीत सकती हैं।

    18:26 (IST)20 May 2019
    किस सीट पर मजबूत होगा पंजा और कहां खिलेगा कमल, जानें हर सीट की जानकारी

    19 मई को एग्जिट पोल सामने आए थे। जिसमें एनडीए को बढ़त देखने को मिल रही है। इस एग्जिट पोल के साथ ही राजनीति गरमा गई और विपक्ष ने एग्जिट पोल पर ही हमला करना शुरू कर दिया। एक तरफ जहां कल कुल राज्यों के हिसाब से एग्जिट पोल आया था। ऐसे में आज सीटों के मुताबिक रिजल्ट सामने आ रहे हैं। तो जानते हैं कहां पर कौन सी पार्टी मार रही है बाजी।

    17:42 (IST)20 May 2019
    Maharashtra: तेंदुए के शावक की कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस नेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों लोगों पर चार महीने के दो तेंदुए के शावक की तस्करी का आरोप है।

    17:04 (IST)20 May 2019
    सलमान- ऐश्वर्या को लेकर EXIT POLL ट्वीट करना पड़ा विवेक को भारी, जानें पूरा मामला

    हाल ही में विवेक ओबेरॉय अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। जिसमें ऐश्वर्या राय और सलमान खान भी थे। वहीं पोस्ट में अभिषेक बच्चन भी थे। विवेक ने पोस्ट को एग्जिट पोल से जोड़कर पोस्ट किया था। हालांकि इस पोस्ट के बाद से विवेक की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। दरअसल पोस्ट के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र वुमेन कमीशन ने विवेक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

    16:55 (IST)20 May 2019
    अमूल दूध की कीमत में इजाफा, कल से बढ़ जाएगी 2 रुपए कीमत

    GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोधी ने बताया कि अमूल दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की जा रही है। गौरतलब है कि नई कीमतें कल से लागू होंगी।

    16:18 (IST)20 May 2019
    साध्वी प्रज्ञा का ऐलान, चुनाव नतीजों के घोषणा तक रखेंगी मौन व्रत

    भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ऐलान किया है कि चुनाव नतीजों की घोषणा तक वो मौन व्रत रखेंगी। गौरतलब है कि नतीजे 23 मई को आएंगे।

    16:15 (IST)20 May 2019
    MP: तेंदुए के शावक की पीट पीट कर की गई हत्या, 5 लोगों पर कर चुका था हमला

    मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहपुर गांव में तेंदुए के एक शावक की ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। बता दें कि शावक करीब 5 लोगों र हमला कर चुका था। जिला के वन विभाग अधिकारी ने बताया कि शावक के हमला करने के बाद लोगों ने शावक पर पत्थरों से हमला कर दिया। और बाद में लाठी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा शावक भाग गया।

    15:26 (IST)20 May 2019
    RSS जनरल सेकेट्ररी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

    सोमवार को RSS जनरल सेकेट्ररी भैयाजी जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ नागपुर में मुलाकात की।

    14:40 (IST)20 May 2019
    1,318.99 प्वाइंट्स की उछाल के साथ 39,249.76 पर सेंसेक्स

    एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से ही सेंसेक्स में बढ़ोत्तरी जारी है। ऐसे में 1,318.99 प्वाइंट्स की उछाल के साथ 39,249.76 पर पहुंच गया है सेंसेक्स।

    14:23 (IST)20 May 2019
    एसेंबली सेशन को लेकर गोपाल भार्गव लिखेंगे गवर्नर को चिट्ठी, समस्याओं का करेंगे जिक्र

    बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश में विपक्ष नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि वो गवर्नर को चिट्ठी लिखेंगे और एसेंबली सेशन में हो रही समस्याओं का जिक्र करेंगे।

    13:53 (IST)20 May 2019
    Delhi: रविवार रात सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हुई थी मौत, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

    दिल्ली में रविवार (19 मई) रात को सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या विवेक विहार के कस्तूरबा नगर में हो गई थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार खाना खाने के बाद वॉक के लिए गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    13:33 (IST)20 May 2019
    चंद्रबाबू नायडू ने ठोका जीत का दावा, कहा- एक हजार प्रतिशत है भरोसा

    आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने जीत का दावा ठोकते हुए कहा- 'मैं हजार प्रतिशत कॉन्फिडेंट हूं कि टीडीपी इस बार चुनाव जीतेगी। मुझे 0.1 प्रतिशत भी शक नहीं कि हम हारेंगे।'

    13:10 (IST)20 May 2019
    केरल सीएम ने ठोका जीत का दावा, कहा- सबरीमाला मुद्दे का चुनाव पर नहीं पड़ा असर

    केरल के सीएम पिनराई विजयन ने जीत का दावा ठोकते हुए कहा- 'हमें बड़ी जीत मिलने वाली है। सबरीमाला मुद्दे का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं हम सब जानते हैं कि किसने यहां पर समस्याएं बढ़ाई हैं।'

    12:54 (IST)20 May 2019
    चुनाव आयोग से मिले पीयूष गोयल, फिर से चुनाव की कही बात

    चुनाव आयोग से मिलने के बाद पीयूष गोयल मीडिया के सामने आए और बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को हिंसा के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया है। इसके साथ ही पीयूष ने इलेक्शन कमीश्न से उन सीटों पर फिर से चुनाव की मांग की हैं जहां पर मतदान के दिन हिंसा हुई थी। इस मांग में खासतौर से पश्चिम बंगाल का जिक्र किया गया है।

    12:51 (IST)20 May 2019
    मायावती से मिलने पहुंचे थे अखिलेश यादव, खत्म हुई मीटिंग

    कुछ देर पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात लखनऊ में मायावती के घर हुई थी। मुलाकात खत्म हो चुकी है और अखिलेश वापस रवाना हो चुके हैं।

    12:20 (IST)20 May 2019
    EXIT Polls के बाद मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, देखें तस्वीरें
    12:01 (IST)20 May 2019
    सैफ अली खान की ‘लाल कप्तान’ सितंबर में रिलीज होगी

    अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत ‘लाल कप्तान’ छह सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोड्क्शन’ हैं। इस फिल्म में खान नागा साधू की भूमिका में हैं जो फिल्म में यात्रा पर होंगे जिसमें ड्रामा, बदला और छल होगा। इरोज इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने एक बयान में बताया कि सैफ एक उम्दा अदाकार हैं और इस फिल्म की कहानी इस तरह की है जिससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।

    11:15 (IST)20 May 2019
    पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली की बेटी का कैंसर से इंतकाल

    पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी का अमेरिका में कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर जायेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद युनाइटेडके बयान के अनुसार ,‘‘ आईएसएलयू परिवार की संवेदनायें आसिफ के साथ है जिसने अपनी बेटी खो दी है । आसिफ काफी मजबूत है और हम सभी के लिये प्रेरणा है।’’

    10:46 (IST)20 May 2019
    एक्जिट पोल अटकलबाजी है, उन पर भरोसा न करें : ममता

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को ‘‘अटकलबाजी’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस ‘‘रणनीति’’ का इस्तेमाल ईवीएम में ‘‘गड़बड़ी’’ करने के लिए किया जाता है। बंगाल भाजपा ने बनर्जी के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उनसे सपनों की दुनिया से बाहर निकलने को कहा। पार्टी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं।

    10:41 (IST)20 May 2019
    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 942 अंक उछला, रुपया भी मजबूत

    मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को बहुमत मिलने के अनुमान सामने आने के बाद आज कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 942 अंक से अधिक उछल गया। वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 79 पैसे मजबूत हो गया। कारोबार की शुरुआत में एक समय सूचकांक 962 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि, उसके बाद मुनाफा वसूली से इसमें कुछ गिरावट आ गई। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) भी शुरुआती कारोबार में 203 अंक बढ़ गया।

    10:25 (IST)20 May 2019
    एक्जिट पोल: दिल्ली में 2014 दोहरा सकती है भाजपा

    अधिकतर एक्जिट पोल में यह पूर्वानुमान जताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाली है। कई एक्जिट पोल के अनुसार अरंिवद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। चुनाव परिणाम की घोषणा 23 मई को होगी।

    09:49 (IST)20 May 2019
    ऑस्ट्रेलिया में ‘लिबरल नेशनल गठबंधन’ बहुमत की ओर : एबीसी

    ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी के अनुमान के अनुसार देश में सत्तारूढ़ ‘लिबरल नेशनल’ गठबंधन लेबर पार्टी को शिकस्त देकर बहुमत हासिल कर लेगा। एबीसी के चुनाव विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि 151 सदस्यीय निचले सदन में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के लिबरल नेशनल गठबंधन को कम से कम 77 सीटें मिलेंगी। यह अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या से एक सीट ज्यादा है।

    09:42 (IST)20 May 2019
    उन्नाव: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बस, ड्राइवर की मौत, 24 घायल
    09:24 (IST)20 May 2019
    सिंगापुर जा रहा विमान आपात स्थिति में चेन्नई में लैंड

    तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से चिंगारी निकलने के बाद सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा।
    अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया।

    09:10 (IST)20 May 2019
    सुखबीर बादल की बेटी को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिला

    शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की छोटी बेटी गुरलीन कौर को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है। कौर ने इस बार पहली बार मतदान किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कौर जब बठिंडा संसदीय क्षेत्र के मुक्तसर में मतदान करने पहुंचीं तो तब उन्होंने अकाली दल का प्रतीक चिह्न पहन रखा था। यह नोटिस इसी कारण जारी किया गया है।

    08:50 (IST)20 May 2019
    हिंसा पर उतारू है टीएमसी, कई बूथों पर पुनर्मतदान की जरूरत : भाजपा

    भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए कई बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल में नौ सीटों के लिए रविवार को हुए मतदान में 72 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    08:28 (IST)20 May 2019
    होंडुरास में विमान हादसे में चार अमेरिकी, एक कनाडाई नागरिक की मौत

    होंडुरास के रोआतन द्वीप पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार अमेरिकी और एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई। सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जोस डोमिन्गो मेजा ने शनिवार को हुए हादसे में मरने वालों की नागरिकता की पुष्टि की है।

    08:12 (IST)20 May 2019
    बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास गिरा रॉकेट

    इराक की राजधानी बगदाद के बेहद सुरक्षित क्षेत्र ग्रीन जोन में रवविार की रात एक रॉकेट गिरा। घटनास्थल से अमेरिकी दूतावास मुश्किल से एक मील दूर स्थित है।
    इराक की सेना के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। वहीं, इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अचानक हुए इस हमले में किसी की भी जान नहीं गयी।
    यह हमला ऐसे समय हुआ है जब क्षेत्र में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। इसी तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने इराक स्थित अपने राजनयिक केंद्रों से गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस आने का आदेश दिया है।

    08:11 (IST)20 May 2019
    फिरोजपुर में चार बूथों पर नहीं पड़ा कोई वोट

    लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के चार बूथों पर कोई मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। फिरोजपुर छावनी इलाके के बूथ संख्या 61, 62, 63 और 64 पर मतदान कर्मचारी लोगों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आया।

    07:58 (IST)20 May 2019
    इफ्तार पर बिलावल भुट्टो से मिलीं मरियम नवाज

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो द्वारा यहां रविवार को आयोजित एक इफ्तार रात्रिभोज में भाग लेने पहुंचीं। यह पहला मौका है जब मरियम और बिलावल के बीच आमने-सामने की मुलाकात हुई।

    07:50 (IST)20 May 2019
    सिलवासा के पास एक रसायन कारखाने में लगी भयंकर आग

    सिलवासा में मसाट औद्योगिक एस्टेट स्थित एक रसायन कारखाने में रविवार की रात आग लग गयी। सिलवासा के अतिरिक्त प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी ए.के. वाला ने कहा कि दो घंटे पहली लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि यह आग रात करीब 10 बजे लगी और शीघ्र ही पूरे कारखाने में फैल गयी जिसके कारण रसायन भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगा।