Nashik Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण में उद्धव गुट की शिवसेना से चुनाव लड़े राजाभाऊ वाजे ने बाजी मार ली है। उन्होंने शिंदे गुट की शिवसेना प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को 166201 वोटों से हराया। इस सीट पर पांचवा चरण में 20 मई को वोट डाले गए थे। शिवसेना में टूट के बाद महाराष्ट्र में यह पहला बड़ा चुनाव था।

कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था नासिक

नासिक से अब तक हुए लोकसभा चुनाव में 9 बार कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। शिवसेना भी इस लोकसभा क्षेत्र से अब तक तीन बार बाजी मार चुकी है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी यहां से जीत चुके हैं।

नासिक लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Nashik Lok Sabha Elections Result 2014)

नासिक लोकसभा सीट पर साल 2014 में चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार छगन भुजबल 3,07,399 वोट प्राप्त करने में कामयाब हुए थे वहीं शिवसेना के हेमंत गोडसे 4,94,735 वोट प्राप्त कर सांसद चुने गए थे। इस चुनाव में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाहेमंत गोडसे4,94,735
एनसीपीछगन भुजबल3,07,399
मनसेडा. प्रदीप पवार63,050

नासिक लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Nashik Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन था। इस चुनाव में शिवसेना ने एक बार फिर से हेमंत गोडसे को अपना प्रत्याशी बनाया। उन्हें 5,63,599 वोट प्राप्त हुए थे। एनसीपी के उम्मीदवार समीर भुजबल को 2,71,395 मत मिले थे। समीर भुजबल एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल के भतीजे हैं। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वीबीए के उम्मीदवार पवन पवार को 1,09,981 मत प्राप्त हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाहेमंत गोडसे5,63,599
एनसीपीसमीर भुजबल2,71,395
निर्दलीय माणिकराव कोकाटे1,34,527