देश में होने वाले लगभग हर चुनाव इन दिनों पाकिस्तान की एंट्री हो ही जाती है। मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसली और वे लहार को लाहौर बोल गए। बस फिर क्या था, कांग्रेस को मिल गया मुद्दा और हो गए हमले शुरू। कांग्रेस ने शिवराज का वो वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा है।

कांग्रेस ने यूं कस दिए सिलसिलेवार तंज
मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो के सवालिया अंदाज में लिखा है, ‘शिवराज का चंचल मन आजकल अमेरिका और वाशिंगटन होते हुए लाहौर तक जा पहुंचा?’ कांग्रेस ने पूछा कि यह शिवराज का पाकिस्तान प्रेम है या हार के अंदेशे से जुबान लड़खड़ाने लगी है? इसके साथ ही चुटकी लेते हुए यह भी लिखा है, ‘लाहौर हो या लहार… जब विकास करना ही नहीं है तो नाम से फर्क भी क्या पड़ता है?’

हर चुनाव में घुस आता है पाकिस्तान
गौरतलब है कि गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत तमाम विधानसभा चुनावों में कहीं ना कहीं से पाकिस्तान का जिक्र हुआ ही है। गुजरात चुनाव में तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी समेत कई दिग्गज नेताओं पर पाकिस्तान के नेताओं के साथ एक गुप्त बैठक करने का भी आरोप लगाया गया था।