मध्य प्रदेश का चुनावी समर अब अंतिम दौर में है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार कमल नाथ ने रोजगार, किसानों के कर्ज, अंतिम दौर की रणनीति समेत कई मसलों पर बयान दिए। उन्होंने कहा कि अब बचे हुए पांच दिनों में भारतीय जनता पार्टी हर दिन, हर घंटे कमजोर होती नजर आएगी।
‘कांग्रेस में विधायक करते हैं मुख्यमंत्री का चयन’
एक इंटरव्यू में कमल नाथ ने कहा कि इस बार कांग्रेस आखिरी घंटे तक मैदान में नजर आएगी। मध्य प्रदेश में पार्टी की हार के सबसे बड़े कारणों में आखिरी दौर का प्रबंधन भी बताया जाता है। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री का चयन विधायक मिलकर चुनते हैं। गौरतलब है कि कमल नाथ के लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं।
रोजगार देने वाले उद्योगों को देंगे 25 फीसदी अनुदान
उन्होंने कहा, ‘किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि हमने कर्जमाफी का वचन लिया है और उसे पूरा करेंगे। पंजाब और कर्नाटक में हमारी सरकारें कर्ज माफ कर रही हैं। भाजपाई राज्यों के किसान बेहद परेशान हैं।’ कमल नाथ ने बेरोजगारी की समस्या पर कांग्रेस का रोडमैप बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को 25 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने निवेशकों को आकर्षित करने, बेघरों को घर देने और 100 रुपए में सौ यूनिट बिजली देने जैसे कई वादे दोहराए।