Mirzapur Lok Sabha Seat: समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। इस सीट पर सपा ने भदोही से बीजेपी के सांसद रमेश बिंद को चुनाव मैदान में उतार दिया है। पहले सपा ने यहां राजेंद्र बिंद को प्रत्याशी बनाया था। यहां राजेंद्र बिंद का मुकाबला एनडीए गठबंधन की पार्टी अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल से होगा। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से छोटे लाल खरवार को प्रत्याशी बनाया था।
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 2009 में जीती थी सपा
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर मोदी युग शुरू होने के बाद से अपना दल की अनुप्रिया पटेल का कब्जा है। वह एनडीए का हिस्सा हैं और पिछले दस सालों से मोदी सरकार में मंत्री हैं। इससे पहले साल 2009 में इस सीट पर सपा के बाल कुमार पटेल ने जीत दर्ज की थी।
साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सपा के बाल कुमार पटेल को 2,18,898 वोट हासिल हुए थे। दूसरे नंबर पर बसपा के अनिल कुमार मौर्य रहे। उन्हें 1,99,216 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे बीजपी के अनुराग सिंह को 1,39,686 वोट मिले थे। चौथे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के रमेश दुबे को 56,185 वोट हासिल हुए थे।
साल 2014 में यहां अनुप्रिया पटेल ने बसपा के समुद्र बिंद को दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया। इस चुनाव में सपा के सुरंद्र सिंह पटेल चौथे और कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाणी तीसरे नंबर पर रहे। पिछले साल हुए चुनाव में अनुप्रिया पटेल ने करीब ढ़ाई लाख वोटों से सपा (बसपा समर्थित) रामचरित्र निषाद को हराया। 2019 लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस पार्टी के ललितेशपति त्रिपाठी तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें सिर्फ 91,501 वोट मिले।
रॉबर्ट्सगंज में भी सपा ने बीजेपी के पूर्व सांसद को उतारा
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी सपा ने बीजेपी के पूर्व सांसद को उतारा है। साल 2014 में इस सीट पर छोटे लाल खरवार ने बतौर बीजेपी प्रत्याशी यहां जीत दर्ज की थी। सपा ने इस चुनाव में उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। वह पंद्रह दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।
सपा इस लोकसभा सीट पर आखिरी बार साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में जीती थी। तब सपा के पकौड़ी लाल ने यहां बसपा के राम चंद्र को करीब पचास हजार वोटों से मात दी थी। उस चुनाव में यहां बीजेपी के राम शक्ल को एक लाख वोट मिले थे।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के छोटे लाल खरवार को जीत मिली। 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के पास चली गई। तब इस सीट पर अपना दल के पकौड़ी लाल कोल ने सपा प्रत्याशी भाई लाल (बसपा प्रत्याशी) को पचास हजार से ज्यादा वोटों से मात दी।