आने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। मणिपुर विधानसभा चुनाव बीजेपी सभी सीटों पर लड़ेगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बता दें कि मणिपुर में सभी 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। मणिपुर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा जबकि 3 मार्च को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

सीएम हिंगांग से मैदान में: मणिपुर में बीजेपी ने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को हिंगांग विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। खुंदरकपम से टी मोहेंद्रो सिंह , खुराई से एन सुसिंद्रो , क्षेत्रिगांव से एन इंद्रजीत सिंह, थोंगजू से टी विश्वजीत सिंह ,एंड्रो से टी श्यामकुमार , लमलाई से के इबोमचा सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने थंगमेईबंद से ज्योति वैखोम वहीं उरीपोक से रिटायर्ड आईएएस रघुमानी सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। सागोलबंद से राजकुमार सिंह, यैसकुल से सत्यब्रता सिंह , वांगखेल से हैरी सिंह, सेकमाई एससी सीट से हेखम डिंगो सिंह और लामसंग से राजेन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया हुआ है।

चिंगाई से एमके प्रेशो, सैकुल से यामथोंग, माओ से एस अलेक्जेंडर , तदूबी से ओ लोरहो, कांगपोकपी से निमचा किपगेन, सैतु से एन हाओकिप, तमेई से विलुबोई न्यूमै, तामेंगलोंग से हुरू गोलमेई, नुंगबा से डी गंगमेई , तिपालमुख से सी एमो, ठानलों से डॉ वी वाल्टे, हेंगलेप से एल हाओकिप , चुराचंदपुर से वी हैंगखानलियान , साईकोट से पी हाओकिप और सिंघाट से जी जोउ को प्रत्याशी घोषित किया है।

उखरूल से सोमताई शैजा, फूंगयार से ए एस होपिंगसन , टेंगनाउपल से लेटपाओ हाओकिप, चांडेल से एसएस ओलिश, जीरीबाम से बुधाचंद्र सिंह, सुगनू से बिनोद सिंह, हियांगलम से राधेश्याम युमनाम, काकचिंग से रिटायर्ड आईएएस सुर चंद्र सिंह, वाबगाई से ऊष्म सिंह, खंगालोक से के मनगंग, कांठौजाम से सपम सिंह, पाटसोई केबा सिंह, लंगठाबाई से करम श्याम, वांगोई से ओ लुखोई सिंह, मयंगइंफाल से रवींद सिंह, नंबोल से टी बसंता सिंह, बिश्नुपुर से के गोविंददास , मोइरांग से पृथ्वीराज सिंह, थंगा से टोंगब्राम रोबिंद्रो सिंह, कुंबी से प्रेमचंद्र सिंह, लिलोंग से वाई अर्तास खान , थाउबल से एल बसंता सिंह , वांगखेम से नवाचंद्र सिंह , हिरोक से टी राधेश्याम सिंह और वांगजिंगटेंथा से पैन्नम ब्रोजेन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।