हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार (21 अक्टूबर) को मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हिसार में मतदान किया तो सिरसा में जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे। वहीं, सीएम खट्टर साइकल से वोट डालने गए। बता दें कि दोपहर 12 बजे तक हरियाणा में करीब 23 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि हरियाणा में 18,282,570 वोटर्स हैं, जिनके लिए प्रदेश में कुल 19,578 केंद्र बनाए गए हैं। इन विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी-कांग्रेस ने सभी सीटों पर ठोंकी ताल: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, बीएसपी ने 87 और आईएनएलडी ने 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है। पहली बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी 80 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
2014 में ऐसा था गणित: हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनावों में मोदी लहर का असर देखने को मिला था। बीजेपी ने कुल 90 सीटों में से 47 पर एकतरफा जीत हासिल की थी। वहीं, आईएनएलडी व कांग्रेस के खाते में महज 19 और 15 सीटें गई थीं। इनके अलावा 9 सीटों पर अन्य राजनीतिक दलों ने कब्जा जमाया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के श्योक नदी पर नवनिर्मित कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उद्घाटन किया। यह न केवल क्षेत्र में सभी मौसम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एक रणनीतिक संपत्ति भी होगी ।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- भाजपा दोनों राज्यों, हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। हमें विश्वास है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी, और उनकी नीतियों का समर्थन करते रहेंगे ।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पिहोवा से बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में मतदान किया।
पार्टी सीट
BJP 47
INLD 19
INC 15
HJCBL 2
IND 5
OTH 2
पार्टी वोट प्रतिशत
BJP 33.3 प्रतिशत
INLD 24.2 प्रतिशत
INC 20.7 प्रतिशत
HJCBL 3.6 प्रतिशत
IND 10.6 प्रतिशत
OTH 7.6 प्रतिशत
हरियाणा में मतदान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 8.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी के 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इससे अलग 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज है। वहीं, बीजेपी के 3 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है।
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने वोट डाल दिया है। सोनाली बीजेपी के टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से है।
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार (21 अक्टूबर) को मतदान शुरू हो गया है। हरियाणा में 18,282,570 वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करके प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए प्रदेश में कुल 19,578 केंद्र बनाए गए हैं। इन विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
हरियाणा में इस बार 187 (17 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं। इनमें 70 के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि 117 यानी करीब 10% उम्मीदवारों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछली बार ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 7 फीसदी थी।
हरियाणा की 90 सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी में 75,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सभी 19500 बूथों में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 130 कंपनियों, राज्य पुलिस के 26,896 जवानों, 22,806 होमगार्ड, 7,936 विशेष पुलिस अधिकारी और 6,001 पुलिस ट्रेनीज के कंधों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं। सर्वाधिक 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम 6 उम्मीदवार अंबाला कैंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं।