महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव अक्टूबर 2024 तक हो सकते हैं। पिछली यहां महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव हुआ था। तब शिवसेना एनडीए का हिस्सा थी और चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला। चुनाव के बाद आंतरिक कलह के कारण शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने मिलकर महाविकास अघाड़ी नाम का गठबंधन बनाया और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।