मध्य प्रदेश की परसवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में नतीजे आएंगे। इंडियन नेशनल कांग्रेस मधु भगत 16645 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी कावरे रामकिशोर चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश की परसवाड़ा विधानसभा सीट अपने त्रिकोणीय मुकाबले के लिए जानी जाती है। यहां से हर बार एक नए चेहरे को जनता मौका दे देती है और इसी वजह से कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस यहां से जीतनी रहती है। विकास से थोड़ा दूर और जंगलों के संसाधनों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा रखने वाला ये क्षेत्र राज्य की एक हाई प्रोफाइल सीट बन चुका है।

इस बार परसवाड़ा सीट से बीजेपी ने फिर अपने वर्तमान विधायक रामकिशोर कावरे को उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने भी लगातार यहां से चुनाव लड़ रहे मधु भगत को मौका दिया है। पिछले चुनाव की बात करें तब बीजेपी ने इस सीट को 9,608 मतों से जीत लिया था। वहीं 2013 के चुनाव में कांग्रेस के बी मधु भगत ने जीत दर्ज कर ली थी। 2003 के चुनाव की बात करें तब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दरबू सिंह विजयी रहे थे। लेकिन उसके बाद से हर चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का रहा।

वैसे इस सीट पर त्रिकोणीयक मुकाबला लोधी समुदाय के नेता कंकर मुंजारे की वजह से रहता है। वे एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बड़ी बात ये है कि वे खुद इस सीट तीन बार विधायक तो वहीं दो बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में उनकी अपनी एक लोकप्रियता है जो इस चुनाव को कड़ा बनाने का काम कर रही है। इस सीट पर आदिवासी वोटर हर बार निर्णायक भूमिका निभाता है जो इस बार भी हार-जीत तय करने वाला है।