Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की पन्ना विधानसभा सीट पर मतगणना खत्म होने के साथ ही भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। बता दें कि इस सीट (Panna Vidhansabha Seat Result) पर मुकाबला बीजेपी के बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) और कांग्रेस पार्टी के भरत मिलन पांडे (Bharat Milan Pandey) के बीच था। वहीं, इस बार इस सीट पर कुल 21 राउंड में मतगणना हुई, जिसमें शुरुआती 5 राउंड में बृजेंद्र प्रताप सिंह 325 मतों से आगे चल रहे थे। इसके बाद 8 राउंड तक पहुंचते-पहुंचते भरत मिलन पांडे का पलड़ा भारी नजर आया। हालांकि, 9वें राउंड से एक बार फिर बृजेंद्र प्रताप सिंह वोटों की रेस में आगे निकल गए।

यहां देखें आगे की अपडेट

राउंडभाजपा से बृजेंद्र प्रताप सिंहकांग्रेस से मिलन पांडे
626,192 कुल मत (2003 से आगे)24,189 कुल मत
729,345 कुल मत (311 से आगे)29,034 कुल मत
834,006 कुल मत (18,98 से आगे)32,108 कुल मत
941,120 कुल मत41,213 कुल मत (93 से आगे)
1041,120 कुल मत 41,213 कुल मत (93 से आगे)
1145,109 कुल मत45,237 कुल मत (128 से आगे)
1249,033 कुल मत49,457 कुल मत (424 से आगे)
1353,922 कुल मत (1,111 से आगे)52,811 कुल मत
1453,922 कुल मत (1,111 से आगे)52,811 कुल मत
1563,290 कुल मत (3,327 से आगे)
59,963 कुल मत
1669,975 कुल मत (6,671 से आगे)63,304 कुल मत
1774,608 कुल मत (8,045 से आगे)66,563 कुल मत
1880,279 कुल मत (10,426 से आगे)69,853 कुल मत
1986,559 कुल मत (14,325 से आगे)72,234 कुल मत
2092,177 कुल मत (17,227 से आगे)74,950 कुल मत
2196,283 कुल मत (18,536 से जीत)77,747

इसके साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी के बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कुल मतों के साथ पन्ना विधानसभा सीट को अपने नाम कर लिया है।

2018 में कौन जीता पन्ना विधानसभा चुनाव?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शिवजीत सिंह ‘भैया राजा’ (Shivjeet Singh ‘bhaiya Raja) को 20708 वोटों के अंतर से मात दी थी। 2018 के चुनाव में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 68359 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी के शिवजीत सिंह ‘भैया राजा’ को 47651 वोट हासिल हुए थे।

2013 में जीती थी बीजेपी

पन्ना में साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कुसुम सिंह महदेले (Kusum Singh Mahdele) ने जीत हासिल की थी। तब उनको 54778 वोट हासिल हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी के लोधी महेंद्र पाल वर्मा (Lodhi Mahendra Pal Varma) रहे। कांग्रेस के मीना सिंह यादव तीसरे स्थान पर रहे। उनको उस चुनाव में 23439 वोट मिले थे।

इसके पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के श्रीकांत दुबे (Shrikant Dubey) ने जीत हासिल की थी। उन्हें 22583 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी की कुसुम सिंह महदेले (Kusum Singh Mahdele) दूसरे स्थान पर थीं। उन्हें 22541 वोट मिले थे।