बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पांचवीं सूची भी जारी कर दी है। कुल 92 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बड़ी बात ये है कि इस बार कैलाश विजयर्वीगय के बेटे आकाश को टिकट नहीं दिया गया है। इस बार खुद कैलाश विजयवर्गीय को तो चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन उनके बेटे का टिकट कटा है। बीजेपी की तरफ से जो ये सूची जारी की गई है, इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कई मंत्रियों का भी इस बार टिकट काट दिया गया है।

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी

पार्टी ने इस बार मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया है उनकी तरफ से राकेश शुक्ला को मौका दिया गया है। इसी तरह बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन को भी टिकट नहीं दिया गया है उनकी जगह उन्हीं की बेटी मौसम बिसेन को इस बार चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। इसी कड़ी में शिवपुरी से भी इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट कट गया है। उनकी जगह देवेंद्र कुमार जैन वहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

कई मंत्रियों के कटे टिकट, कुछ पर भरोसा

वैसे कुछ मंत्रियों पर बीजेपी ने अभी भी अपना भरोसा कायम रखा है। अंबेडकर नगर (मूह) से उषा ठाकुर को टिकट मिल गया है, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया को टिकट दिया गया है। एमपी चुनाव की बात करें तो मतदान 17 नवंबर को होने जा रहा है और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। दोनों बीजेपी और कांग्रेस जमीन पर पूरी ताकत के साथ उतरी हुई है, हर सीट पर समीकरण साधने का प्रयास दिख रहा है। इस बार तो महिला वोटर पर भी खास फोकस दिया जा रहा है। इसके ऊपर कांग्रेस ने तो जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर ओबीसी वोट को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है।